Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गर्मी की छुट्टियों में बिहार आना-जाना होगा बेहद आसान, इन छह ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करेगा रेलवे

    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दानापुर और सिकंदराबाद व रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया है।

    By Chandra Shekhar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मी की छुट्टियों में बिहार आना-जाना होगा बेहद आसान।

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

    ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया गया है।

    1. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
    2. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
    3. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
    4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
    5. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
    6. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 01.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार की एक-एक सीट पर PM Modi की पैनी नजर, जमुई जनसभा के 72 घंटे बाद अब इस सीट पर भरेंगे हुंकार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने से कष्टदायक हो रही यात्रा

    सुविधाएं देने का दंभ भरने वाले रेलवे में यात्रियों की यात्रा मंगलमय होने की बजाय गर्मी के छुट्टी में कष्टमय जैसे होने लगती है। सिवान जंक्शन से दिल्ली, कोलकाता सहित कई स्थानों के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में 30 अप्रैल तक सीटें ही उपलब्ध नहीं हैं। ट्रेनों में लोगों की इन दिनों भीड़ भी खूब देखने को मिल रही है।

    दिल्ली, कोलकाता, मुंबई सहित तमाम लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस कारण लोगों को समय पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं।

    आलम यह है कि यात्री कई दिनों के प्रयास के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं पा रहे हैं। वहीं आरक्षण टिकट लगभग सभी ट्रेनों में फुल है। कुल मिलाकर यात्री ऐन-केन-प्रकारेण अपना कर कार्यक्रमों में शामिल होने की फिराक में लगे हुए हैं।

    PM Modi Rally: महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस हॉट सीट से भरेंगे हुंकार