Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेमी के लिए सड़क पर उलझीं दो प्रेमिकाएं, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने उमड़ी भीड़

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:24 PM (IST)

    एक प्रेमी के लिए बीच सड़क पर दो प्रेमिकाएं उलझ गईं। उनके हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। अब इस अजीबोगरीब मामले को सुलझाने में पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। युवक व युवती हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में चले जा रहे थे कि अचानक भूचाल आ गया। अपने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की के साथ देख प्रेमिका को गुस्सा आ गया। उसने बीच सड़क पर दोनों की जमकर खबर ली। इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना समस्तीपुर के रोसड़ा में सिनेमा चौकम पर बीती शाम हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया, लेकिन मामला सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। दोनों प्रेमिकाएं युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हैं और पुलिस उन्हें समझााने में परेशान है।

    पति ने पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, जानिए क्या हुआ आगे

    जानकारी के अनुसार बेगूसराय का एक युवक एक युवती के साथ बाजार में घूम रहा था। इसी दौरान उसे एसकी किसी अन्य प्रेमिका ने देख लिया। वह अपनी सहेलियों के साथ दाेनों के पास पहुंची तथा युवक से लड़की के बारे में पूछताछ करने लगी।

    इस दौरान विवाद हो गया। बात तू-तू मैं-मैं से मारपीट तक बढ़ गई। इसके बाद तो सड़क पर जमकर तमाशा खड़ा हो गया। युवक की दोनों प्रेमिकाएं सड़क पर उलझ पड़ीं तो सहेलियों ने युवक को घेर लिया। सर्दी की शाम में गर्मी का अहसास देते इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी। इसक कारण कुछ देर तक ट्रैफिक भी थम गया।

    जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवलियों व उनके कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान समस्तीपुर की युवती ने युवक के साथ वर्षों से प्रेम प्रसंग की जानकारी दी तथा कहा कि युवक ने उससे शादी का वादा किया है। दूसरी ओर बेगूसराय की युवती भी युवक को अपना प्रेमी बताते हुए शादी की जिद पर अड़ी रही।

    बीच सड़क पर भिड़े इक लैला के दो दीवाने, लोगों ने उतारा इश्क का भूत

    एक युवक पर फिदा दो युवतियों के अजीबोगरीब मामले को सुलझाने में विफल पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर विवाद के सामाजिक निपटारे की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई हम नहीं निकला है। प्रयास जारी है।