रोसड़ा, वारिसनगर और सिघियाघाट में ट्रेनों के परिचालन को लेकर यात्रियों ने दिया धरना
समस्तीपुर। समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन समेत विभिन्न मांगो

समस्तीपुर। समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन समेत विभिन्न मांगों को लेकर दैनिक यात्री संघ के सदस्यों ने रोसड़ा स्टेशन पर एक दिवसीय उपवास के साथ धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं होने से आम लोगों को होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पूर्ण रूप से रेलवे पर आधारित बताते हुए कहा कि सारे सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं खुलने के बावजूद रेल परिचालन प्रारंभ नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। सबसे सरल एवं सस्ता साधन रहने के बावजूद लोगों को रेलवे की सुविधा से वंचित रखा गया है। अविलंब सुविधा बहाल नहीं होने पर सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर 22 जनवरी को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। धरना सभा को नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण कुमार एवं संघ के सदस्य फैजल अख्तर आदि ने भी संबोधित किया। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन मेंमंडल रेल प्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय रेल प्रबंधन को सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से पूर्व की भांति समस्तीपुर-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के लिए तीन जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ करने, मासिक सीजन टिकट एवं समान्य यात्रा टिकट रेलवे के टिकट घर से उपलब्ध कराना आदि शामिल है।
वारिसनगर में भी दिया गया धरना :
वारिसनगर में भी दैनिक यात्री संघ ने किशनपुर स्टेशन पर दिया धरना
वारिसनग,संस : समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग पर सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू करने सहित किशनपुर स्टेशन पर जानकी एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक यात्री संघ के बैनर तले उपवास-धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सिघेश्वर राम ने की। संचालन संयुक्त सचिव कौशल किशोर राय ने किया। इनसभी का बताना था कि कोविड-19 के कारण बंद हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान पुन: खुल चुके हैं। लेकिन रेलवे द्वारा अब तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू नही किया गया है। वहीं दैनिक यात्री संघ की पुरानी मांग जानकी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15283/84 एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13225/26 का ठहराव किशनपुर में करने के आश्वासन के बावजूद उसपर अमल नही किए जाने को लेकर आलोचना की। अंत मे इन मांग संबंधित ज्ञापन देते हुए कहा कि 21 जनवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर दैनिक यात्री संघ के द्वारा पुन: 22 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम को पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, स्थानीय मुखिया अरुण कुमार भगत, मो अंजार, रविदर राय, रामबली पासवान, रामएकबाल राय, अशोक राय, ललित राय, मुन्ना यादव, शंभू यादव, संजीत पासवान आदि ने संबोधित किया।
सवारी रेलगाड़ी परिचालन शुरू कराने को दिया धरना :
विभूतिपुर,संस : दैनिक यात्री संघ सिघियाघाट की ओर से सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। सिघियाघाट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के समक्ष धरना कार्यक्रम तीन सूत्री मांगों के समर्थन में रखा गया था। जिसमें समस्तीपुर-सहरसा भाया खगड़िया रेल खंड में पूर्व की भांति सभी सवारी रेलगाड़ियों का परिचालन अविलंब प्रारंभ करने, सभी स्टेशनों पर यात्रियों को साधारण टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित कराने और दैनिक यात्रियों को मासिक सीजन टिकट बनवाने की सुविधा अविलम्ब प्रारंभ करने की मांगे शामिल थी। वक्ताओं ने आमलोगों को होने वाली परेशानियों का विस्तार से रखा। साथ हीं एक स्वर में इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की मांग की। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी 22 जनवरी को मंडल कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने की। सभा को मनोज कुमार, रामबहादूर सिंह,संजीव कुमार ठाकुर,अरविद कुमार गंगा प्रसाद यादव,अजय कुमार, अरूण कुमार राय, श्याम सुंदर पोद्दार, मनोज चौधरी व महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य ने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।