Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Affair: दो बच्चों की मां से हो गया प्यार, घर से भागा फिर मिला धोखा तो युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

    Bihar News सीतामढ़ी जिले में दो बच्चों की मां से एक युवक को प्यार हो गया। सिर पर प्यार का खुमार इतना चढ़ गया कि वह प्रेमिका के साथ घर से भाग भी गया। इसके बाद जब धोखा मिला तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है जो आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

    By Shambhu Nath Chaudhary Edited By: Mukul Kumar Updated: Fri, 09 Aug 2024 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रोसड़ा। समस्तीपुर जिले में रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा गांव स्थित ननिहाल आए एक युवक का शव घर में ही लोहा के पाइप से झूलता पाया गया। मृतक नंदन ठाकुर हलई ओपी के तिसवारा गांव का था। एक सप्ताह पूर्व वह अपने नाना के घर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह लोहे की पाइप से झूलता हुआ उसका शव पाया गया। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    घटना का कारण मृतक का दो बच्चे की मां से प्यार करना और फिर धोखा देने के साथ केस में सुलह के लिए मोटी रकम की मांग करना बताया जाता है।

    महिला के घर वालों ने दर्ज कराया था केस

    स्वजन की मानें तो युवक को एक महिला के प्रेमजाल में फंसकर उसके साथ भाग गया था। इस संबंध में महिला के स्वजन ने थाने में नंदन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद उक्त महिला नंदन को छोड़कर वापस लौटी और कोर्ट में उसके खिलाफ बयान देकर युवक को फंसा दिया।

    गिरफ्तारी के भय से नंदन इधर उधर भटक रहा था। इस बीच, उक्त महिला ने फोन पर नंदन से संपर्क किया और समझौते के एवज में मोटी रकम के साथ जमीन की भी मांग कर दी।

    मृतक के मामा ने बताया कि महिला की मांग को लेकर नंदन काफी तनाव में था। बाद में उसने ऐसा कदम उठाया लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    चिता पर रखा था युवक का शव; अचानक पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, एक महिला गिरफ्तार

    डायन बताकर महिला का मुंडवाया सिर, चप्पल की माला पहना घुमाया; 1 दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी