Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली व छठ को लेकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 11:24 PM (IST)

    दीपावाली व छठ के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की संभावित भीड़ों को देखते हुए रेल प्रशासन ने विभिन्न रेलखंडों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    दीपावली व छठ को लेकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन

    समस्तीपुर । दीपावाली व छठ के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की संभावित भीड़ों को देखते हुए रेल प्रशासन ने विभिन्न रेलखंडों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को लेकर रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु किया है। ताकि, पर्व के दौरान यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार ने दी। बताया कि इलाहाबाद-पटना-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते आनंद विहार और जयनगर के बीच ट्रेन संख्या 04042/04041 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन परिचालित हो रही है। यह स्टेशन ट्रेन आनंद विहार से 16 अक्टूबर से 20 नवंबर 2018 तक एवं जयनगर से 17 अक्टूबर से 21 नवंबर 2018 को छह-छह फेरे में परिचालित हो रही है। ट्रेन संख्या 04042 आनंद विहार - जयनगर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 16 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 12.10 बजे परिचालित होगी। ट्रेन आनंद विहार से गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर, इलाहाबाद, न्यू वेस्ट केबिन, पंडित दीन दयान उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04041 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जयनगर स्टेशन से खुलकर उक्त रास्ते से ही परिचालित होकर आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन लखनऊ-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच ट्रेन संख्या 04024/04023 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 5 से 15 नवंबर 2018 तक दिल्ली से चार ट्रिप में परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04024 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 5 से 15 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को परिचालित होगी। ट्रेन दिल्ली से 11.15 बजे खुलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 9.30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04023 6 से 16 नवंबर तक उक्त स्टेशन होकर ही परिचालित होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी के 3 कोच, 3 एसी के 12 कोच व दो पावर कार सहित 17 कोच होंगे। जबकि नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन लखनऊ-समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली और बरौनी के बीच ट्रेन संख्या 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 16 अक्टूबर से 16 नवंबर 2018 तक परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04404 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित होगी। ट्रेन नई दिल्ली से संध्या 7.25 बजे खुलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 7.45 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04403 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 17 नवंबर तक उक्त स्टेशन होकर ही परिचालित होगी। उक्त ट्रेन बुधवार व शनिवार को परिचालित होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 3 एसी के 16 कोच व दो पावर कार सहित 18 कोच हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाझा-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते धनबाद और सीतामढ़ी के बीच ट्रेन संख्या 03327/03328 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 10 एवं 17 नवंबर 2018 को सीतामढ़ी से 11 एवं 18 नवंबर 2018 को दो-दो फेरे में चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को संध्या 6.30 बजे खुलकर रविवार की सुबह 7.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। ट्रेन धनबाद स्टेशन से परिचालित होकर प्रधानखूंटा, बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, बछवारा, दल¨सहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड होते हुए सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03328 सीतामढ़ी-धनबाद छठ स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 11 एवं 18 नवंबर को सुबह 9.30 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि में 11.45 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी का एक कोच, 3 एसी के दो कोच, शयनयान के 8 कोच, साधारण श्रेणी के 9 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे। सीतामढ़ी से ट्रेन परिचालित होने के बाद उक्त रास्ते से ही धनबाद पहुंचेगी।

    वहीं कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालित हो रही है। ट्रेन संख्या 03135 कोलकाता-छपरा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से रात्रि 8.05 बजे परिचालित होगी जो मंगलवार को 1.45 बजे झाझा, 2.35 बजे किउल, 4.15 बजे बरौनी, 5.15 बजे

    समस्तीपुर, 6.10 बजे मुजफ्फरपुर होते हुए 10 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 03136 छपरा आसनसोल स्पेश्ल ट्रेन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 12.55 बजे खुलेगी। जो दोपहर 02.20 बजे सोनपुर, 02.52 बजे हाजीपुर, 04.15 बजे मुजफ्फरपुर, 6.50 बजे समस्तीपुर होते हुये आसनसोल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसी का एक कोच, 3 एसी का पांच कोच, शयनयान क्लास का नौ कोच, सामान्य के छह व एसएलआर के 2 कोच शामिल हैं।

    इसके अलावां छठ के अवसर पर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी के रास्ते रामनगर-हावड़ा के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिचालित हो रही है। ट्रेन संख्या 05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रामनगर से 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से संध्या 5.40 बजे खुलेगी। यह ट्रेन छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किउल, झाझा होते हुये रविवार को हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05008 हावड़ा रामनगर ट्रेन हावड़ा से 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 8.35 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में 2 एसी के एक, 3 एसी के एक, शयनयान के छह, सामान्य कोच छह, व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे।