Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नक्सलवाद के खात्मे के बेहद करीब देश, सीआरपीएफ महानिदेशक जीपी सिंह का दावा

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 03:40 PM (IST)

    सीआरपीएफ महानिदेशक जीपी सिंह ने समस्तीपुर में शहीद इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि भारत नक्सलवाद को पूरी तर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    शहीद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र के स्वजनों से मुलाकात करने पहुंचे महानिदेशक। जागरण

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। CRPF DG Statement: देश नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के कगार पर खड़ा है। यह दावा सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने किया। वे सोमवार को झारखंड के सारंडा जंगल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र के स्वजनों से मुलाकात करने समस्तीपुर जिले के रहीमपुर चांदोपट्टी स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे थे।

    सीआरपीएफ महानिदेशक ने शहीद इंस्पेक्टर कौशल मिश्र की पत्नी माधुरी देवी समेत स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद शहीद को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सभी विवश रहे। सीआरपीएफ अपने हर वीरगति प्राप्त जवान और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

    उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की कड़ी मेहनत, साहस और बलिदान के कारण ही आज देश नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के बेहद करीब पहुंच चुका है। शहीद कौशल मिश्र का बलिदान केवल सीआरपीएफ ही नहीं, बल्कि पूरा देश हमेशा याद रखेगा। आने वाले समय में भी बल उनके परिवार के साथ निरंतर जुड़ा रहेगा और हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

    8ec4b239-42f8-4800-9e91-928494550750

    सीआरपीएफ महानिदेशक ने मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक से भी अपील की कि शहीद के परिवार को स्थानीय स्तर पर सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्तीपुर की धरती को नमन करते हुए जिले के योगदान की भी सराहना की।

    इससे पहले जीपी सिंह सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे, जहां जिला अतिथि गृह में डीआईजी स्वप्ना गौतम और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया। उन्हें जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे रहीमपुर चांदोपट्टी पहुंचे और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

    कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अश्वमेध देवी, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

    गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उनका इलाज एम्स में चल रहा था, जहां 30 अक्टूबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।