Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 375 ML अंग्रेजी शराब रखने के जुर्म में कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सश्रम जेल, एक लाख का जुर्माना भी ठोंका

    बिहार के समस्तीपुर में एक बोतल शराब रखने के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मधुबनी जिले के मझौड़ा गांव निवासी राम जीवन दास को पांच साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत सश्रम कारावास के साथ एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाने का आदेश भी दिया है।

    By Prakash Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 05 May 2024 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    375 ML अंग्रेजी शराब रखने के जुर्म में कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सश्रम जेल। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार द्वितीय ने शनिवार को शराब मामले की सुनवाई की।

    कोर्ट ने मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के मझौड़ा गांव निवासी बद्री दास के पुत्र राम जीवन दास को 375 एमएल की एक बोतल अंग्रेजी शराब रखने के मामले में दोषी करार दिया।

    कोर्ट ने धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख रुपये अर्थदंड का आदेश दिया। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहस के दौरान अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक रमेश प्रसाद सिंह व बचाव पक्ष से अधिवक्ता विजेंद्र ठाकुर ने अपना पक्ष रखा।

    बता दें कि समस्तीपुर जंक्शन पर दो मार्च को राजकीय रेल पुलिस टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान जीवन दास के बैग से एक बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

    रेल पुलिस ने जीवन दास को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई थी।

    मोतिहारी में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर FIR

    फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में मोतिहारी जिले के छतौनी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सिलसिले में थानाक्षेत्र के बढ़ई टोला निवासी देवा गुप्ता ने पुलिस को आवेदन दिया है।

    आवेदन में बताया है कि उनके निजी फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर उनके नाम व फोटो का गलत उपयोग कर फेसबुक अकाउंट बनाया व आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। इस स्थिति में कभी भी कोई षडयंत्र किया जा सकता है।

    छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बुलडोजर से फूलों की बारिश, सैकड़ों गाड़ियों का काफिला... तस्वीरों में देखें अनंत सिंह का स्वागत

    'अगर उन लोगों को वोट करिएगा तो...', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश? अशोक महतो को लेकर भी चेताया