Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, कई घायल; SP अशोक मिश्रा ने दिया जवाब

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 02:23 PM (IST)

    समस्तीपुर में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों का आरोप है कि पुलिस पुराने वारंट के मामले में उनसे अवैध तरीके से पैसे मांग रही थी। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    समस्तीपुर में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प। जागरण

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की देर शाम वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण साह के पुत्र उमाशंकर कुमार, कौशल कुमार, इंद्रदेव कुमार, ललित कुमार और चंद्रमणि कुमार हैं। वहीं चार पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। घायलों का आरोप है कि पुराने वारंट के मामले में पुलिस उनसे अवैध तरीके से पैसे मांग रही थी, जबकि उस मामले में जमानत मिल गई है।

    'बांस और बंदूक से किया हमला'

    पुलिस टीम सत्यनारायण साह को गिरफ्तार करने पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बांस और बंदूक के कुंदे से उन पर हमला किया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि सत्यनारायण साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी। उसे न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए सरकारी वाहन पर बिठाया गया। उसी समय उसके परिवार के सदस्यों के अलावा फैक्ट्री के श्रमिकों ने कांच की बोतल, ईंट और डंडे से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

    साथ ही वारंटी को छुड़ा लिया। इसमें एक पुलिस पदाधिकारी, तीन पुलिसकर्मी और एक सरकारी वाहन का चालक जख्मी हो गया। पुलिस ने स्थिति को फिलहाल नियंत्रित बताया है।

    ये भी पढ़ें- Gramin Bank Pension: ग्रामीण बैंक की पेंशन को लेकर बड़ी खबर; वित्त मंत्रालय ने बैठक में जारी किया नया निर्देश

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इन 5 शहरों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, हर दो माह पर की जाएगी समीक्षा; पढ़ें पूरा मामला