Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather : एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून, चार अक्‍टूबर तक इन हिस्‍सों में होगी बारिश

    Bihar Weather Update उत्तर बिहार में अगले चौबीस से छत्तीस घंटों के दौरान वर्षा की संभावना नहींं है उसके बाद मानसून सक्रिय हाेने की वजह से हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यह कहना है मौसम विभाग का। अगले 4 अक्टूबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उतर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

    By Vinod GiriEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 30 Sep 2023 07:28 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar Weather Forecast: एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून, चार अक्‍टूबर तक इन हिस्‍सों में होगी बारिश

    संवाद सहयोगी, पूसा (समस्‍तीपुर): उत्तर बिहार में अगले चौबीस से छत्तीस घंटों के दौरान वर्षा की संभावना नहींं है, उसके बाद मानसून सक्रिय हाेने की वजह से हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यह कहना है मौसम विभाग का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग की ओर से अगले 4 अक्टूबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उतर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

    उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में भारी वर्षा की संभावना

    अगले 24 से 36 घंटों के दौरान तराई एवं मैदानी भागों के जिलों में वर्षा की संभावना कम है, उसके बाद 1 से 4 अक्टूबर के बीच मानसून के सक्रिय होने के प्रभाव से उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों में भारी वर्षा भी होने की संभावना है।

    इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

    मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। औसतन 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्य रूप से पुरवा हवा चलने की संभावना है।

    कीटनाशी दवाओं का छिड़काव स्थगित रखें

    किसानाें के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि अगले 24 से 36 घंटों के बाद तराई एवं मैदानी दोनों ही जिले में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान इस अवधि में कीटनाशी दवाओं का छिड़कावस्थगित रखें। कीटनाशी दवाओं का छिड़काव आसमान साफ रहने पर हीं करें।

    यह भी पढ़ें- 'ठाकुर विवाद' पर जदयू के झा की राजद के झा को नसीहत, बोले- देखो किसी को दुख ना पहुंचे

    यह भी पढ़ें- Bihar: किशोरी की नहाते हुए फोटो खींची, धमकी देकर तीन युवकों ने किया दुष्‍कर्म; गर्भपात के बाद फिर नोचा जिस्‍म