Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश के आशीर्वाद से तेजस्वी बनेंगे CM! राजद नेता के इस बयान से फिर बढ़ी सियासी हलचल

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 10:02 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम बनेंगे और नीतीश कुमार का आशीर्वाद भी उनके साथ होगा।

    Hero Image
    राजद MLA ने बिहार के अगले सीएम को लेकर किया बड़ा दावा

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार में साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं द्वारा सरकार बनाने का दावा भी किया जाने लगा है। इस बीच भाई वीरेंद्र ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वर्ष 2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव सीएम बनेंगे और उनके सीएम बनने में नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद होगा।

    ये सभी बातें बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को यदि आज भी एहसास हो जाए कि वे सांप्रदायिक व नफरत की राजनीति करने वाले का साथ दे रहे हैं तो वे समाजवादी खेमे के लोग हैं।

    इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ चले आने का ऑफर भी दे दिया। भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला हुआ है।

    CM नीतीश कुमार को ऑफर

    राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। राजनीति में कोई हमेशा के लिए दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। राजनीति परिस्थिति का खेल है। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़ कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

    राजनीति में न कोई दोस्त न दुश्मन

    • एक सवाल के जबाव में भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक समय नीतीश कुमार खुद कहा करते थे कि बीजेपी का मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी। इसलिए राजनीति में न तो दोस्त स्थाई होता है और न दुश्मन।
    • उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा कर रहें हैं। हर घर हर दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को जाने का निर्देश प्राप्त हैं।

    माई-बहन योजना का जिक्र

    भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता ने यह घोषणा की है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहन को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वृद्धापेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर पेपर लीक कराने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब ये सत्ता में होते हैं तो पेपर लीक कराते हैं।

    मौके पर प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, सत्यविन्द पासवान, जितेन्द्र सिंह चंदेल, मनोज कुमार राय सुमित कुमार राय, हरेंद्र कुमार, परवेज आलम, राकेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: 'देवी' के भजन पर हुए विवाद से शहनवाज नाराज, बोले- विरोध करने वाले भाजपा के...

    BPSC Protest: 'गिर जाएगी सरकार', छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद पीके का बड़ा बयान; गरमाई बिहार की सियासत