BPSC Protest: 'गिर जाएगी सरकार', छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद पीके का बड़ा बयान; गरमाई बिहार की सियासत
बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की विपक्षी दलों द्वारा निंदा की जा रही है। राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ ही प्रशांत किशोर ने भी लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। साथ ही अभ्यर्थियों से मुलाकात कर कहा कि अब उन पर कोई लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी।

जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में लाठीचार्ज के बाद सचिवालय थाना पुलिस के हत्थे चढ़े शिक्षक रोहित प्रियदर्शी को कोर्ट में पेश कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वह स्वयं भी बीपीएससी अभ्यर्थी हैं। उसके अलावा एक और शिक्षक पर नामजद एवं ढाई सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। कई कोचिंग संचालक भी पुलिस के रडार पर हैं।
गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने उनकी सूची तैयार कर वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी है। उन कोचिंग संचालकों पर निगरानी रखी जा रही है। सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
उड़ा दी फर्जी सूचना
बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा एनआइटी मोड़ पर धरना-प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर पुलिस गुरुवार की सुबह से ही चौकस थी। कहा जा रहा था कि अभ्यर्थियों का झुंड गंगा घाट घूमने के बहाने जुटने वाला है और मोड़ पर धरना दिया जाएगा।
हालांकि, शाम तक यह सूचना अफवाह साबित हुई। बावजूद इसके पुलिस ने अशोक राजपथ इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। अधिसंख्य कोचिंग संस्थानों का संचालन इसी इलाके और आसपास के मोहल्ले में हो रहा है, जिन पर पुलिस की पैनी नजर है।
मोबाइल नंबरों से होगी पहचान
अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोपितों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिले हैं। सचिवालय थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत उन संदिग्ध मोबाइल नंबरों के धारकों की पहचान की जा रही है।
गर्दनीबाग धरनास्थल पर आने-जाने वाले लोगों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी प्रदर्शनकारियों की निगरानी करने की व्यवस्था की जा रही है।
पीके ने धरनास्थल पर जाकर छात्रों से की मुलाकात
- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार की देर शाम गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर जाकर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों के बीच घोषणा की कि वे शुक्रवार दोपहर एक बजे छात्रों के साथ मार्च करेंगे, जिसमें वे सबसे आगे रहेंगे।
- पीके ने बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) छात्रों को भरोसा दिलाया कि अब कोई उन पर लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी।
- अगर पुलिस ने फिर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया तो सबसे पहले वे ही लाठी खाएंगे।
- उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 70वीं बैच की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर रद करने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ हमलावर हुए राहुल-प्रियंका
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा हर विपक्षी दल कर रहा है। विपक्ष के कई नेताओं ने आंदोलन करने वाले छात्रों से मुलाकात भी की है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संसद सदस्य प्रियंका गांधी भी बीपीएससी छात्रों के समर्थन में खड़ी हो गई हैं। दोनों नेताओं ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट डालकर बिहार में हुई इस घटना की निंदा की है।
छात्रों के समर्थन में राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्होंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था, उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताजा उदाहरण बिहार है।
- बीपीएससी अभ्यर्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन एनडीए की की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है।
- राहुल गांधी ने घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा- क्रूरता की पराकाष्ठा
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है। भाजपा राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है।
- यूपी हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश युवा अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो उनके साथ बर्बरता की जाती है।
- दुनिया के सबसे युवा देश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा, यह सोचना और उसके लिए नीतियां बनाना सरकारों का काम है।
- प्रियंका ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का विजन है। जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।