Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    समस्तीपुर में पुलिस ने खिलाड़ियों के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल

    By Deepak Prakash Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sat, 27 Dec 2025 02:54 PM (IST)

    शाहपुर पटोरी में बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। गुलाब बूबना इंटर स्कू ...और पढ़ें

    Hero Image

    गेंद जाने के बाद सिपाही द्वारा गाली गलौज व हाथापाई करते वीडियो वायरल। सौ: इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर)। Bihar Sports Incident: गुलाब बूबना इंटर स्कूल के खेल मैदान में बिहार पुलिस और होमगार्ड के कुछ जवानों द्वारा खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वीडियो में जवान गेंद जाने के बाद गाली-गलौज और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पोर्ट्स क्लब और उसके संचालकों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और चेतावनी दी है कि अगर पुलिस को टाउन हॉल से नहीं हटाया गया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

    मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के खेल मैदान के पास स्थित टाउन हॉल में पटोरी थाने के कुछ जवान बिना अनुमति वर्षों से रह रहे हैं। गुरुवार को स्कूली बच्चे टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे थे, जब गेंद गलती से टाउन हॉल में चली गई। इस पर पुलिसकर्मियों ने बच्चों और खिलाड़ियों को बाहर निकालते हुए गाली-गलौज की।

    खिलाड़ियों का कहना है कि अक्सर गेंद गलती से टाउन हॉल में चली जाती है, लेकिन पुलिसकर्मी हर बार अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही टाउन हॉल खाली नहीं कराया गया तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे और आंदोलन करेंगे।

    पटोरी थाना के डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि नया थाना भवन बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही टाउन हॉल में रह रहे जवानों को नए थाना भवन के बैरक में शिफ्ट कर दिया जाएगा।