Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 10th Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का प्रवेश पत्र, जानें कब होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 02:08 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखें घोषित, प्रवेश पत्र जारी

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 21 से 23 तक प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) लेने का निर्देश जारी कर दिया है। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। विद्यालय प्रबंधन प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा में जिले के उच्च विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। मैट्रिक के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक ली जाएगी, जबकि सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी में विद्यालय प्रबंधन जुट गया है। प्रयोगशाला को दुरूस्त किया जा रहा है।

    40 अंक की होगी प्रायोगिक परीक्षा

    बताया गया कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 40 अंक की ली जाएगी। इसमें 10 अंक छात्रों को अपने आसपास के 10 निरीक्षक लोगों के साक्षात्कार लेने पर दिए जाते हैं। 10 अंक रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान की प्रायोगिक कापियों पर दिए जाते हैं।

    10 अंक विद्यालय में बच्चों के आचरण एवं विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में उनकी सहभागिता पर और 10 अंक बच्चों के साक्षात्कार पर दिए जाते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की जानकारी दी जा रही है।

    उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। क्योंकि इस परीक्षा में मिलने वाले अंक को विभागीय पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपलोड किया जाता है। मुख्य परीक्षा में यह प्राप्तांक जुटता है। दोनों परीक्षाओं के अंक को जोड़कर परिणाम घोषित किए जाते हैं।

    परीक्षा में अच्छा अंक लाना है उद्देश्य

    • मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने के बाद जहां इंटरमीडिएट में नामांकन करने में छात्रों को काफी सुविधा मिलती है, वहीं मनचाहे संस्थानों में आसानी से नामांकन हो जाता है।
    • छात्रों का कहना था कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में मिले अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाती है। ऐसे में अच्छा अंक लाना जरूरी है।

    दोनों परीक्षा की कर रहे तैयारी

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से मैट्रिक बोर्ड 2025 की मुख्य परीक्षा शुरू कराई जाएगी। 21 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र वीर प्रताप ने बताया कि विद्यालय की ओर से आंतरिक परीक्षा समाप्त होने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी करने की बात कही गई थी।

    इसको लेकर हमलोग तैयारी कर रहे हैं। कोई दिक्कत आने पर शिक्षकों से भी संपर्क कर रहे हैं। विद्यालय के निर्देश पर प्रायोगिक कापी तैयार कर लिए हैं।

    मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू कराई जाएगी। इसको लेकर सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है। प्रधानाध्यापक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की जानकारी देकर उन्हें शामिल कराएंगे। - कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर।

    ये भी पढ़ें- AIIMS CRE 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए 31 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म, 4597 पदों पर होगी भर्ती

    ये भी पढ़ें- RRB ALP Result Date: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, जानिए कब होगा घोषित