Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: 5 स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों ने अटेंडेंस में कर दिया झोल! शिक्षा विभाग ने ले लिया एक्शन

    बिहार के समस्तीपुर जिले में ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी सामने आई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 5 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों द्वारा 7 अप्रैल को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ स्पष्टीकरण मांगा है।

    By Prakash Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।

    इसमें विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर की प्रधानाध्यापिका कबिता कुमारी, रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भड़वारी मुसहरी रोसड़ा के प्रधानाध्यापक मोती प्रसाद राय, प्राथमिक विद्यालय कन्या नायक टोली रोसड़ा के प्रधानाध्यापक उमाशंकर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय चांदचौर रोसड़ा की प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी, कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मालीपुर के प्रधानाध्यापक उज्जवल कुमार सिंह शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ ने स्पष्ट किया कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सात अप्रैल को आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है। यह अत्यंत खेदजनक है।

    शिक्षा विभाग ने जताई आपत्ति

    ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।

    डीईओ ने सभी एचएम को निर्देश दिया कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना एवं शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

    अन्यथा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि जिले में कुल 2848 विद्यालय संचालित हैं। इसमें 24 हजार 563 शिक्षक कार्यरत हैं।

    इसमें 20 हजार 115 शिक्षक ने आन टाइम उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 853 शिक्षकों की विलंब से उपस्थिति बनी।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को काफी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी एप पर उपस्थिति नहीं दिख रही थी। ऐसे में शिक्षक-शिक्षिका काफी परेशान रहे।

    यह भी पढ़ें-

    गोपालगंज में 770 शिक्षकों की हाजिरी में झोल! गड़बड़ी सामने आते ही एक्टिव हुआ शिक्षा विभाग