Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: गोपालगंज में 770 शिक्षकों की हाजिरी में झोल! गड़बड़ी सामने आते ही एक्टिव हुआ शिक्षा विभाग

    गोपालगंज में स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। सोमवार से विद्यालयों का संचालन सुबह 630 बजे से दोपहर 1230 बजे तक किया जा रहा है। समय सारणी में बदलाव के पहले दिन सोमवार को जिले के 770 शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपनी हाजिरी नहीं लगाई या फिर समय सीमा के बाद अपनी हाजिरी लगाई। अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब किया जा रहा है।

    By manoj kumar rai Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। बढ़ते तापमान तथा तेज गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने सोमवार यानि सात अप्रैल से सरकारी विद्यालयों की समय सारणी में परिवर्तन किया है।

    सोमवार से विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जा रहा है। सोमवार से समय सारणी में हुए परिवर्तन के बाद शिक्षक तथा छात्र उपस्थिति पर विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय सारणी परिवर्तन के पहले दिन सोमवार को जिले के 770 शिक्षकों ने या तो ई शिक्षा कोष ऐप पर अपनी हाजिरी नहीं लगाई या फिर उन्होंने समय सीमा के बाद अपनी हाजिरी लगाई।

    अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब

    बड़ी संख्या में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने पर विभाग ने उन्हें अनुपस्थित मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने तो अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब किया है।

    जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ई-शिक्षा कोष पर दर्ज आननलाइन हाजिरी के अनुसार सबसे अधिक शिक्षक कुचायकोट में अनुपस्थित पाए गए। जबकि सबसे कम शिक्षक फुलवरिया प्रखंड में अनुपस्थित रहे।

    आंकड़ों के अनुसार, बैकुंठपुर प्रखंड में कुल 1381 शिक्षकों में 66 छुट्टी पर रहे, जबकि 63 ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की।

    इसी प्रकार बरौली प्रखंड के कुल 1445 शिक्षकों में 68 छुट्टी पर रहे, और 112 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। भोरे प्रखंड के 1092 शिक्षकों में 58 छुट्टी पर रहे और 76 ने ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की।

    गोपालगंज प्रखंड के 914 शिक्षकों में से 45 छुट्टी पर रहे, और 53 अनुपस्थित रहे। हथुआ प्रखंड की 1282 शिक्षकों में 53 छुट्टी पर रहे, जबकि 83 ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाई।

    वहीं, कटेया प्रखंड के 777 शिक्षकों में 42 छुट्टी पर रहे, जबकि 83 ने आनलाइन हाजिरी नहीं बनाई।कुचायकोट प्रखंड के 1951 शिक्षकों में 89 छुट्टी पर रहे, जबकि 114 ने अपनी हाजिरी ई-शिक्षा कोष पर दर्ज नहीं की।

    मांझा प्रखंड के 1243 शिक्षकों में 64 छुट्टी पर रहे, और 52 शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज नहीं किया। पंचदेवरी प्रखंड के 686 शिक्षकों में 38 छुट्टी पर रहे, जबकि 46 ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की।

    फुलवरिया प्रखंड के 879 शिक्षकों में 58 छुट्टी पर रहे, जबकि 11 ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की। सिधवलिया प्रखंड के 942 शिक्षकों में 66 छुट्टी पर रहे, जबकि 57 अनुपस्थित रहे।

    थावे प्रखंड के 593 शिक्षकों में 34 छुट्टी पर रहे, जबकि 15 ई-शिक्षा कोष ऐप पर बने हाजिरी में अनुपस्थित पाए गए। उंचकागांव प्रखंड के 890 शिक्षकों में 37 छुट्टी पर रहे, जबकि 56 अनुपस्थित पाए गए।

    विजयीपुर प्रखंड के 813 शिक्षकों में 31 छुट्टी पर रहे, जबकि 51 ने ई-शिक्षा कोष ऐप पर आनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की।

    इस तरह जिले के 14888 शिक्षकों में सोमवार को 749 शिक्षक छुट्टी पर रहे, जबकि 770 शिक्षक ई-शिक्षा कोष ऐप पर बने ऑनलाइन हाजिरी में अनुपस्थित पाए गए।

    शिक्षक उठा रहे सवाल

    ई-शिक्षा कोष पर बन रहे ऑनलाइन हाजिरी को लेकर कुछ शिक्षक सवाल भी उठा रहे हैं। शिक्षकों का कहना था कि तय समय पर हाजिरी बनाने के बावजूद ऐप उन्हें अनुपस्थित दिखा रहा है।

    कुचायकोट प्रखंड की तुला छापर विद्यालय में कार्यरत नागेंद्र प्रसाद का कहना था कि उन्होंने 6:25 बजे अपनी उपस्थिति ई-शिक्षा कोष पर दर्ज किया था पर ऐप उन्हें अनुपस्थित दिखा रहा है।

    इसी प्रखंड के पहाड़पुर विद्यालय की शिक्षिका कुमारी मद्धिमा का कहना था कि उन्होंने अपने विद्यालय प्रांगण से 6:30 पर अपनी हाजिरी दर्ज कर दी थी, पर ऐप में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    वैशाली जिले में 4824 शिक्षक पहुंचे लेट, 106 ने लिया मार्क ऑन ड्यूटी का सहारा