Move to Jagran APP

Special Train: सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है और पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 04411 सहरसा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषमा की है। यह ट्रेन 30 अप्रैल 2024 को सहरसा से सुबह 07.00 बजे खुलेगी और सहरसा से खुलते हुए यह स्पेशल ट्रेन बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

By Rajan Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:38 PM (IST)
Hero Image
सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (File Photo)
संवाद सूत्र, सहरसा। Special Train: पूर्व मध्य रेल में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04411 सहरसा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2024 को सहरसा से सुबह 07.00 बजे खुलेगी।

सहरसा से खुलते हुए यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक मई 24 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

जनसेवा में लगेगा एक अतिरिक्त कोच

पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच का संयोजन किया जा रहा है।

जनसेवा में अब छह मई 24 से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में तथा आठ मई 24 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच का स्थायी रूप से संयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

108 लीटर शराब जब्त

जिले के सिमरीबख्तियारपुर एवं सहरसा विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच व छापेमारी की गयी। जिस दौरान शहर के नरियार, रेलवे स्टेशन सहित सिमरीबख्तियारपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया।

इसमें 108 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं अलग- अलग जगहों से आठ पियक्कड को भी गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें-

Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।