Saharsa News: केजीबीवी की छात्राएं AI की मदद से करेंगी परीक्षा की तैयारी, डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
सहरसा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्मार्ट तरीके से कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की व्यवस्था की है। इसके लिए प्रति विद्यालय डेढ़ लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है जिससे स्मार्ट टीवी और अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अपनी दुविधाओं को आसानी से दूर कर सकेंगी।
शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए यह व्यवस्था स्कूल में बनाने को लेकर स्वीकृति दी है। इसको लेकर विभाग के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है।
जारी निर्देश में बताया गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को आवश्यक संसाधनों से लैस किया जाएगा। लेखापाल तुषार ने बताया कि स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फाउंडेशन एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए डिजिटल शिक्षा का सहारा लिया जाएगा।
लाइव कक्षाएं, प्री-रिकाडेंड कंटेंट, टेस्ट श्रृंखला, एआई आधारित डाउट क्लीयरिंग, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग एवं पैरेंट इंटरफेस की व्यवस्था होगी। इसके लिए प्रति विद्यालय डेढ़ लाख की स्वीकृति दी गई है।
इसमें प्रतिष्ठित कंपनी के स्मार्ट एंड्रॉयड गूगल टीवी 75 इंच हाई रिजॉल्यूशन सहित 4 के क्युलेट मॉडल के अलावा वाई-फाई राउटर के साथ इनवर्टर बैटरी सहित आवश्यकतानुसार फर्नीचर पंखा, लाइट आदि की खरीदारी की जाएगी।
इससे संबंधित राशि की निकासी डीपीओ योजना एवं लेखा सह निकासी एवं व्यय पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उनके माध्यम से ही यह राशि संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Supaul News: शिक्षक पर निगरानी रखेंगे मुखिया और वार्ड सदस्य, स्कूल से गायब होने पर टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।