Saharsa News: सहरसा को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, इस इलाके में जमीन चिह्नित; अधिग्रहण को लेकर जारी हुआ ऑर्डर
सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। राज्य सरकार ने भूमि सुधार विभाग को जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण करने का निर्देश दिया है। कॉलेज बनने से स्थानीय लोगों में खुशी है और छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने में सुविधा होगी। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति दी है जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।

संवाद सूत्र, सत्तरकटैया (सहरसा)। बिहार के सहरसा जिले में सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
इसके लिए राज्य सरकार की ओर से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सत्तर पंचायत में जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज निर्माण होने से जहां क्षेत्र वासियों में खुशी है। वहीं प्रखंड समेत आसपास के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में सहूलियत होगी।
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र
राज्य सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सत्तरकटैया के मौजा सत्तर, थाना संख्यां 173 के खाता संख्या 754 के विभिन्न खेसरा में कुल प्रस्तावित रकबा 21. 27 एकड़ गैरमजरुआ खास भूमि पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति दी है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने बताया कि सत्तर पंचायत में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण की स्वीकृति विभाग द्वारा दे दी गई है।
शीघ्र निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी ने राज्य सरकार को साधुवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रखंड में कालेज होने पर एक ओर जहां मेडिकल की शिक्षा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।