Bihar Politics: बिहार के 17 जिलों की हो गई बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले कर दिया एक और बड़ा एलान
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल 1 जून से जनता के लिए खुलेगा और निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएँ देगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के 17 जिलों में ऐसे मॉडल अस्पताल विकसित किए जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर में 41 करोड़ से अधिक की लागत से सुविधाएँ सुदृढ़ की जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया।
उन्होंने बताया कि एक जून से यह अस्पताल आमजन के लिए सेवा प्रारंभ करेगा। यहां मरीजों को निजी अस्पतालों जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मॉडल अस्पताल पहले से 21 जिलों में विकसित किए जा रहे हैं, अब शेष 17 जिलों में भी कार्य शुरू हो गया है।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार हो रहा है। मुजफ्फरपुर 41 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से इन सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
मॉडल अस्पताल के साथ जिले में 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भी आधारशिला रखी गई है। पुरानी सरकार में दवा का आता पता नहीं था। लेकिन अब सदर अस्पताल में 348, पीएचसी में 251, एपीएचसी में 140, शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 145 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 134 प्रकार की दवाएं मुफ्त उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी।
मॉडल अस्पताल में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि तीन मंजिला इस भवन में ओपीडी, आपरेशन थिएटर, जनरल और प्राइवेट वार्ड, एक्स-रे कक्ष, हाईटेक लॉन्ड्री, सामूहिक भोजनालय, वैकल्पिक बिजली व्यवस्था और इंटरकॉम प्रणाली की सुविधा है।
भवन के ऊपरी तल पर मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन, अधीक्षक, ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग कंट्रोलर के लिए प्रशासनिक कक्ष भी बनाए गए हैं।
बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह निर्माण कराया गया है। सहायक अभियंता फिरोज आलम ने बताया कि इसे प्राथमिकता में रखकर दिन-रात मेहनत कर समय पर कार्य पूर्ण किया गया।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई थी, जिसे तय समय सीमा में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधियों की रही सहभागिता
इस अवसर पर सांसद वीणा देवी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती का परिणाम है कि अब मॉडल अस्पताल भी शुरू हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री मंगल पांडेय के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पहले अस्पतालों में डाक्टर और दवाओं की भारी कमी रहती थी, लेकिन अब हालात तेजी से बदले हैं।
उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री रामसूरत राय, विधायक विजेंद्र चौधरी, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा, महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा नेता डॉ अशोक शर्मा, डॉ ममता रानी, केशव चौबे, जदयू नेता सुबोध सिंह समेत कई दलों के नेता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सरिता शंकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।