Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: बलवाहाट में ट्रक ने शिक्षिका को मारी टक्कर, गंभीर हालत में पटना रेफर

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:44 PM (IST)

    Saharsa News सहरसा के बलवाहाट में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक सहित चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में हर स्तर से जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जमुई में ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। Saharsa News: सिमरीबख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के बलवाहाट के समीप मंगलवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार सुबह उस वक्त हुई जब वह बलवाहाट से जिले के परमिनिया कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी। जख्मी शिक्षिका बलवाहाट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के विजय झा की पुत्री सीमा कुमारी है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक सहरसा की ओर से सिमरीबख्तियारपुर की ओर जा रहा था।

    जैसे ही ट्रक बलवाहाट चौक के समीप पहुंचा कि स्कूटी सवार एक शिक्षिका को टक्कर मार दिया। जिसके बाद शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद लोगों के द्वारा जख्मी शिक्षिका के स्वजनों को घटना की सूचना दी।

    वहीं मौके पर पहुंचे स्वजनों ने स्थानीय लोगों के मदद से उसे सहरसा के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। उसकी स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने ट्रक सहित चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया है।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: राजधानी एक्सप्रेस के अपर बर्थ से आ रही थी गंदी आवाज, जब महिलाओं ने देखा तो उड़े होश

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान