Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: 'ये मेरा पति है, नहीं ये मेरा है', थाने में एक पुरुष के लिए उलझ पड़ीं दो पत्नियां; हाथापाई की नौबत

    Saharsa News बिहार के सहरसा जिले स्थित सदर थाने में एक पति पर दावा करते हुए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दरअसल यहां एक शादीशुदा युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक सोनू कुमार झा पुलिस हिरासत में है। पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि सोनू और उसके घरवाले दहेज के लोभी हैं और वह नशेड़ी है

    By Rajan Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    सहरसा में एक पति के लिए उलझीं दो पत्नियां (जागरण)

    संवाद सूत्र, सहरसा। Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में एक शादीशुदा युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक पुलिस हिरासत में है। जिले के नवहट्टा थाना के मोहनपुर गांव निवासी मणिकांत झा के पुत्र सोनू कुमार झा ने दूसरी युवती से शादी करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में एक पति के लिए उलझीं दो पत्नियां

    इस घटना को लेकर सदर थाना में करीब दो घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पहली पत्नी बिलखते हुए अपने पति से कहती रही कि अब मेरा और दो वर्षीय बेटा का क्या होगा। पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का अधिकार कैसे हो गया? पत्नी बिलख-बिलख कर रोती रही।

    उसने नई विवाहिता से यह भी कहा कि सोनू और उसके घरवाले शुरू से ही दहेज का लोभी रहे हैं। वह नशेडी है। मेरे साथ मारपीट करता रहता था। कई बार पंचायती व पुलिस के समक्ष समझौता भी हुआ है। इसने जाल फरेब करके भोली-भाली लडकी को फंसाकर शादी कर लिया है।

    नवविवाहिता बोली- सबकुछ पता था मुझे, फिर भी की शादी

    इधर मांग में सिंदूर भरे नवविवाहिता ने बताया कि उसे पहले से पता था कि उसकी शादी पहले हो चुकी है और उसे एक बच्चा भी है। इसके बाद भी उसने उससे शादी की है। घटना का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब सदर थाना में 10 जनवरी 25 को एक युवती के अपहरण करने की शिकायत की गई।

    इस शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और रविवार की रात जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के माेहनपुर गांव से सोनू कुमार झा को युवती के साथ बरामद किया।

    घटना की जानकारी मिलते ही पहली पत्नी थाने पहुंची

    सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही पहली पत्नी कल्पना कुमारी सदर थाना पहुंच गयी। उसने बताया कि मेरी शादी आठ दिसंबर 2021 को सोनू के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही मेरा पति सोनू कुमार झा, ससुर मणिकांत झा, सास सीता देवी सहित अन्य मुझे विदाई कराकर ले गए।

    कुछ दिनों के बाद से ही पति सहित ससुरालवालों का व्यवहार बदलने लगा। सभी कहने लगे कि मेरा पति बेरोजगार है। इसीलिए घर से दो लाख रुपये मांग कर दो।

    नहीं देने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। 10 जनवरी 25 को पता चला कि मेरा पति बिना बताए एक दूसरी लडकी से शादी कर ली है। उसकी दूसरी शादी कराने में उनके मां बाप की भी संलिप्तता है।

    सदर थाना में दो सौतन के बीच हुआ धक्का मुक्की

    सदर थाना में पुलिस जब अपह्त युवती को लेकर कोर्ट जा रही थी तो तभी परिसर में ही पहली ब्याहता पत्नी कल्पना कुमारी ने उससे कहा कि क्या सोचकर शादी की हो। यह तो पहले से ही शादीशुदा है। इसी पर दोनेां के बीच बहस होते हुए धक्का मुक्की होने लगा। बाद में मौजूद पुलिस ने दोनेां को शांत कराकर अलग किया। इधर अपह्त युवती को पुलिस कोर्ट लेकर गयी है।

    गलत नीयत से किया अपहरण

    10 जनवरी को सदर थाना में दिए गए आवेदन में पिता ने अपनी पुत्री के गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के आलोक में तो पुलिस ने युवती को शादीशुदा हालत में बरामद किया है। लेकिन जिस लडके से उसकी शादी हुई है वह पहले से शादीशुदा है और इस शादी का पहली पत्नी द्वारा विरोध किया जा रहा है। अब लोगों की निगाहें कोर्ट पर टिकी हुई है आखिर नव विवाहिता युवती का क्या होगा? इधर उसके घरवाले अपनी पुत्री को सकुशल घर ले जाने के इंतजार में बैठे है।

    फेसबुक से हुई थी दोस्ती

    एक प्रेमी युगल की हुई बरामदगी में यह बात सामने आई कि दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई। लड़की का घर जिले के पतरघट प्रखंड है और लडका का घर नवहट्टा के मोहनपुर गांव में है। करीब चार- पांच वर्ष पूर्व से ही दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और वहीं दोस्ती प्यार में बदल गई।

    पुलिस कहती है कि आज का युवा भटक गया है जो इंटरनेट मीडिया के युग में फेसबुक या अन्स सोशल साइट के माध्यम से बिना एक दूसरे के देखे व जाने एक नये विवाद में फंसते जाते है। लड़का शादी-शुदा रहने के बाद कानूनन दूसरी शादी नहीं कर सकता है।

    लड़की ने अपने चक्कर में चार जिंदगी को कटघरे में लाकर खडा कर दिया है। एक तो अपने माता-पिता का भरोसा को तोडकर पहले से ही शादीशुदा लड़का से शादी कर ली। पहली ब्याहता पत्नी व बच्चे का क्या दोष है? समाज व कानून के नजर में उसकी शादी वैध रहेगी कि नहीं यह भी एक सवाल है।

    ये भी पढ़ें

    Chhapra News: छपरा के मकेर के थानाध्यक्ष गिरफ्तार, चालक फरार; आभूषण कारोबारी से 32 लाख छीनने का आरोप

    Jamui News: आखिर क्यों बुरी तरह फंसे जमुई के DEO? गिर सकती है कार्रवाई की गाज; वजह भी आई सामने