Saharsa News: सहरसा वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही छोटे हवाई जहाज भरेंगे उड़ान; सम्राट चौधरी का एलान
बिहार में 3 मार्च को बजट पेश किया गया है। इस बजट में कोसी के लोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि सहरसा के लिए बड़ा एलान हुआ है। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सहरसा एयरपोर्ट से जल्द ही छोटे विमान उड़ान भरेंगे।
जागरण संवाददाता, सहरसा। Saharsa News: सहरसा सेमत पूरे कोसी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सहरसा जिले में 62 एकड़ में फैले हवाई अड्डे का विस्तारीकरण शुरू हो गया है। यहां से जल्द छोटे हवाई जहाज उड़ान भरेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार की पहल से भारतीय विमान प्राधिकरण की टीम ने फिजीबिलिटी जांच शुरू कर दी है। इस बात का एलान सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते समय किया।
हवाई अड्डे पर विमान टेस्टिंग जल्द: सदर विधायक
हवाई अड्डे पर विमान टेस्टिंग, रनवे के विस्तार पर स्टडी की जाएगी। इस बात की जानकारी सदर विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हवाले से दी।
डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि विकसित बिहार बजट 2025 पूर्ण रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर केंद्रित है। बिहार के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अद्भुत बजट वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया। विधायक ने बताया कि बिहार की उन्नति के लिए जो 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
उसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी एवं ग्रामीण विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल पर खर्च किया जाएगा। इस बजट में सहरसा को भी महत्वपूर्ण सौगात मिली है।
सम्राट चौधरी ने किए कई और एलान
वित्तमंत्री ने बजट अभिभाषण के दौरान यह घोषणा की है कि जल्द ही सहरसा से छोटे हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। बजट महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने पर भी केंद्रित है। डा. आलोक रंजन ने बताया कि महिलाओं के लिए पिंक बस और कैंसर हास्पिटल की घोषणाएं की गई हैं, जो कि महिलाओं के स्वास्थ्य और उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने की दृष्टि से एनडीए सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय है।
बजट में अनुसूचित जाति और जनजाति का विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि बजट में सभी विभाग को पर्याप्त राशि दी गई है। अनुसूचित जाति और जनजाति को भी इस बजट से विशेष लाभ मिला है। उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए 1735 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
आलोक रंजन ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए इस बजट में निजी निवेश को भी प्रोत्साहित किया गया है। रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने एनडीए सरकार के कार्याें की सराहना की।
ये भी पढ़ें
Patna News: गंगा के 7 पुलों से जुड़ेगा जेपी गंगा पथ, नहीं लगेगा टोल टैक्स; 142 KM का है प्रोजेक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।