Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार का एलान, 7 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट; यहां से 3 महीने में मिलेगी फ्लाइट

    बिहार बजट 2025 में नीतीश सरकार ने बड़ा एलान किया है। राज्य के 7 शहरों में नए एयरपोर्ट बनेंगे। पूर्णिया से अगले 3 महीने में ही फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण सड़कों पर 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे और हर जिले में आधुनिक बस स्टैंड बनाए जाएंगे। नीतीश सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अच्छा-खासा पैसा खर्च करने की तैयारी में है।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश सरकार का एलान, 7 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट; यहां से 3 महीने में मिलेगी फ्लाइट

    डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश सरकार ने 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट (Bihar Budget 2025-26) पेश किया। सरकार ने प्रमुख तौर पर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया। इसी के साथ राज्य सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी खोस जोर दिया है। इसी कड़ी में सरकार ने 7 बड़े शहरों में एयरपोर्ट को प्रस्ताव पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ, नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ग्रामीण सड़कों पर 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी। हर जिले में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा।

    विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार हर सेक्टर पर फोकस कर रही है और पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है।

    इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कितना खर्च करेगी सरकार?

    सबसे पहले बात करते हैं एयरपोर्ट की। राज्य सरकार ने अपने बजट से साफ कर दिया है कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करना उसके प्रमुख एजेंडे में शामिल है।

    सम्राट चौधरी ने सदन में बताया कि सरकार 7 शहरों में एयरपोर्ट निर्माण कराएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर भी सम्राट चौधरी ने अपडेट दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 3 महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरेगा।

    किन-किन शहरों में बनेगा एयरपोर्ट?

    सम्राट चौधरी ने कहा कि राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) और रक्सौल हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए कार्य किया जाएगा।

    इसी प्रकार, छोटे हवाई अड्डे और भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा। ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

    ग्रामीण सड़कों पर भी सरकार का फोकस

    नीतीश सरकार का ग्रामीण सड़कों पर भी फोकस है। सरकार 15 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी।

    आधुनिक बस स्टैंड बनेंगे

    राज्य के सभी बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। वहीं, नगर निकाय के लिए नीतीश सरकार ने 2160 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं।

    बिहार एकीकृत केन्द्र की स्थापना

    देश के कुछ अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों (दिल्ली और मुंबई के अलावा) में बिहार एकीकृत केन्द्र (Integrated Centre of Bihar) की स्थापना की जाएगी।

    इससे क्या फायदा होगा?

    • बिहार की पारम्परिक शिल्प, हस्तकला इत्यादि का प्रचार-प्रसार
    • बिहार की लोक कला एवं संस्कृति के प्रसार के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्वों एवं त्योहारों का आयोजन
    • बिहारी खाद्य व्यंजनों का प्रचार-प्रसार
    • बिहार में निवेश हेतु Investment Promotion Cell का कार्यालय
    • बिहार फाउंडेशन का कार्यालय
    • बिहार के लोगों के लिए बिहार भवन/बिहार सदन के तर्ज पर आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे कार्यों के लिए एक समेकित केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Patna News: गंगा के 7 पुलों से जुड़ेगा जेपी गंगा पथ, नहीं लगेगा टोल टैक्स; 142 KM का है प्रोजेक्ट

    ये भी पढ़ें- Bihar: किसानों की बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान, 3 महीने में दिखेगा असर