Move to Jagran APP

Bihar Mayor ID Hack: मेयर की फेसबुक आईडी हैक कर वायरल किया अश्लील वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया केस

Saharsa Mayor ID Hack आवेदन में मेयर ने कहा है कि उनका सोशल नेटवर्किंग साइट ऑफिशियल फेसबुक आईडी को 12 मई को हैक कर लिया गया। फेसबुक आईडी बैन प्रिया महापौर नगर निगम सहरसा के नाम से है। उस आईडी से एक अश्लील वीडियो स्टोरी में अपलोड कर दिया गया। सूचना मिलते ही वीडियो को डिलीट कर रिपोर्ट किया गया है।

By Kundan Singh Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 13 May 2024 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 03:58 PM (IST)
मेयर की फेसबुक आईडी हैक कर वायरल किया अश्लील वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया केस

जागरण संवाददाता, सहरसा। नगर निगम सहरसा की मेयर बैन प्रिया का फेसबुक आईडी हैक कर साइबर बदमाशों ने स्टोरी में एक अश्लील वीडियो डालकर वायरल कर दिया। मेयर ने इसकी शिकायत साइबर थाना में करते हुए साजिश कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है।

आवेदन में मेयर ने कहा है कि उनका सोशल नेटवर्किंग साइट ऑफिशियल फेसबुक आईडी को 12 मई को हैक कर लिया गया। फेसबुक आईडी बैन प्रिया, महापौर, नगर निगम सहरसा के नाम से है। उस आईडी से एक अश्लील वीडियो स्टोरी में अपलोड कर दिया गया।

सूचना मिलते ही डिलीट किया वीडियो

सूचना मिलते ही वीडियो को डिलीट कर रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने आशंका जतायी है कि साजिश के तहत व्यक्तिगत व राजनीतिक छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। आशंका है कि साजिशकर्ता द्वारा छवि धूमिल करने के लिए अन्य प्रयास किया जा सकता है।

उन्होंने साइबर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

फेसबुक आइडी हैक करने की शिकायत मेयर ने की थी। जिसमें कार्रवाई चल रही है। 48 से 72 घंटे के अंदर मेयर की आइडी रिजवाल्व हो जाएगा। जिसके लिए फेसबुक से बात हो चुकी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।- अजीत कुमार, डीएसपी, साइबर, सहरसा

ये भी पढ़ें- आशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या में JDU नेता की पत्नी और बेटे को जेल, पुलिस के हाथ लगा 'मर्डर वेपन'

ये भी पढ़ें- Bihar Crime : कपड़ा कारोबारी से लूटपाट, घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला, लूट ले गए स्कूटी समेत रुपयों से भरा बैग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.