Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या में JDU नेता की पत्नी और बेटे को जेल, पुलिस के हाथ लगा 'मर्डर वेपन'

    आशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने जदयू नेता की पत्नी और बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कांटी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। आरोपितों में जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब की पत्नी सोनम कुमारी व उसके पुत्र सौंदर्य सौरभ शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 13 May 2024 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    आशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या में JDU नेता की पत्नी और बेटे को जेल

    संवाद सहयोगी, कांटी (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के चैनपुर में शुक्रवार की रात आशुतोष शाही के चचेरे भाई अभिषेक शाही उर्फ सन्नी की हत्या मामले में जदयू नेता की पत्नी व पुत्र को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कांटी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों में जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब की पत्नी सोनम कुमारी व उसके पुत्र सौंदर्य सौरभ शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, पुलिस को कोई और साक्ष्य भी मिले हैं। चाकू को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा।

    मोबाइल लोकेशन खंगाल रही पुलिस

    थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन व सीडीआर को पुलिस खंगाल कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है, ताकि आरोपितों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जा सके।

    आशुतोष शाही के चचेरे भाई की हत्या

    विदित हो कि औराई के शाही मीनापुर निवासी अभिषेक शाही उर्फ सन्नी को शुक्रवार की रात चैनपुर गांव में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अभिषेक शाही की पत्नी ऋषिका कुमारी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें कॉल कर बुलाने और हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

    मामले में जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब की पत्नी सोनम कुमारी व पुत्र सौंदर्य सौरभ को नामजद आरोपित किया गया था। इन दोनों ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया था। गुत्थी सुलझाने को लेकर घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। इसमें पुलिस को महत्वपूर्ण वीडियो भी हाथ लगा था।

    पुलिस का कहना है कि जदयू नेता की संलिप्तता के एंगल पर भी जांच की जा रही है। जांच में पुलिस को पता चला कि अभिषेक पहले भी जदयू नेता के घर आता-जाता था। घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Student Suicide: पढ़ाई का था दबाव, शाम को पिता से बोला- हमसे नहीं होगा...; रात में फंदे से झूल गया

    ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: एक तरफ खाता खोलने का दबाव, दूसरी तरफ जीत बचाए रखने की चुनौती