Saharsa News: सहरसा में खेत में उतरे डीएम, गेहूं काटकर फसल उपज का लिया जायजा
Saharsa News सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सत्तरकटैया प्रखंड के विशनपुर पंचायत में क्रॉप कटिंग अभियान के तहत गेहूं की फसल काटी और उपज का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक अनुमंडल और प्रखंड में फसल कटाई कर प्रति एकड़ उपज का अनुमान लगाया जाएगा। रैंडम विधि से फसल उपज का जायजा लिया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, सहरसा। Saharsa News: सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित विशनपुर पंचायत के संतपुर गांव में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गुरुवार को क्रॉप कटिंग अभियान के तहत किसान मनोज कुमार के खेत में जाकर गेहूं की फसल काटी और उपज का निरीक्षण किया।
फसल उपज का आकलन
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने किसान मनोज कुमार के खेत में स्वयं हंसिया लेकर गेहूं की कटाई की। उन्होंने बताया कि जिले के हर अनुमंडल में गेहूं के खेत से कटाई कर उपज का नमूना लिया जाएगा। साथ ही, सभी प्रखंडों में प्रत्येक पंचायत के पांच-पांच खेतों में क्रॉप कटिंग करके प्रति एकड़ गेहूं की उपज का अनुमान लगाया जाएगा।
रैंडम विधि का प्रयोग
जिलाधिकारी ने बताया कि फसल उपज का जायजा रैंडम विधि द्वारा लिया जा रहा है। फसल कटाई प्रयोग उत्पादन, उपज दर और क्षति के आकलन के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए संभावित रैंडम पद्धति से प्लॉट का चयन किया जाता है, जिसमें प्लॉट का आकार 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होता है, यानी कुल 50 वर्ग मीटर।
उत्पादन का आंकलन
50 वर्ग मीटर में की गई कटनी में कुल 13 किलो 450 ग्राम गेहूं की उपज पाई गई, जिससे प्रति हेक्टेयर 26 क्विंटल 900 ग्राम उत्पादन का आंकलन किया गया।
किसानों से बातचीत
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्थानीय किसानों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनसे कृषि योजनाओं और कार्यक्रमों पर फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिले और उनकी आय में वृद्धि हो, इसके लिए पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, बीएओ केदार राय, मुखिया प्रतिनिधि सरोज यादव, किसान सलाहकार संजीव कुमार राय एवं कुमार गणेश सहित कई किसान मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।