Kanwar Yatra 2025: शिव भक्तों को रेलवे का विशेष ऑफर, मिलेगा बिना लहसुन-प्याज वाला भोजन
सहरसा के नवहट्टा से श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम किए हैं। खानपान स्टालों पर बिना लहसुन-प्याज का भोजन मिलेगा। समस्तीपुर दरभंगा सहरसा समेत कई स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं जिनमें पानी छाया और चिकित्सा सेवा शामिल है। श्रद्धालु देवघर और स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रेल से यात्रा कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नवहट्टा (सहरसा)। श्रावणी मेले के दौरान बड़ी संख्या में कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी की है।
11 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले इस श्रावणी मेला व धार्मिक अवसर पर रेल प्रशासन कई अहम कदम उठा रहा है। सभी लाइसेंसी खानपान स्टालों को बिना लहसुन-प्याज वाले भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस जगहों पर उपलब्ध होगी सुविधा
सूचना पर्ची और पोस्टरों के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य शिव शंकर झा संजय ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर, दरभंगा और सकरी में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, नरकटियागंज, सहरसा, पूर्णिया कोर्ट और बनमनखी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजार
इनमें जल आपूर्ति, छाया के लिए शेड, बैठने की व्यवस्था और कैंप आधारित चिकित्सा सेवा शामिल हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी आदि की व्यवस्था की गई है।
जलाभिषेक करते हैं श्रद्धालु
कोसी इलाके से बड़ी संख्या में लोग भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर झारखंड देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम पहुंच जलाभिषेक करते हैं।
इसके आलावा श्रद्धालु मुंगेर व अन्य गंगा घाट से जल लेकर मधेपुरा के सिंहेश्वर एवं सहरसा जिले के काठो स्थित बाबा मटेश्वर पहुंचते हैं।
इसके अलावा, जल लेकर नवहट्टा के साहपुर स्थित देवनवन, बाबा राजेश्वर, कहरा प्रंखड के देवना आदि शिवालय में जलाभिषेक हेतु गंगा तट तक आने जाने हेतु रेल की सवारी करते हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में अब इस तरह हो रही तस्करी, ट्रक से 650 कार्टन शराब बरामद
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में अब इस तरह हो रही तस्करी, ट्रक से 650 कार्टन शराब बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।