Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में अब इस तरह हो रही तस्करी, ट्रक से 650 कार्टन शराब बरामद

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दरोगा राय कॉलेज मोड़ के पास एक ट्रक से 650 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई में राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब आ रही है। ट्रक कबाड़ से लदा था जिसके नीचे शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    ट्रक से 650 कार्टन शराब बरामद। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरोगा राय कॉलेज मोड़ से जांच के दौरान एक दस चक्का ट्रक से 650 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

    पुलिस ने शराब के साथ राजस्थान के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

    गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के बरमेध जिला के भीतराड़ थाना क्षेत्र के शोभला गांव निवासी हीरा राम का पुत्र जीना राम व रमेश कुमार का पुत्र महंगी लाल है।

    घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से एक ट्रक में शराब आ रही है।

    सूचना पर दरोगा राय कॉलेज मोड पर वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान यूपी के तरफ से राजस्थान के नंबर से एक ट्रक आ रहा था।

    शक के आधार पर ट्रक को रोका गया लेकिन पुलिस को देख ट्रक लेकर तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से ट्रक को रोक लिया गया।

    तलाशी के दौरान 650 कार्टन यानी 5760 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। ट्रक में चालक और एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक नंबर भी राजस्थान का है।

    ट्रक के ऊपरी हिस्सा में कबाड़ रखा हुआ था। कबाड़ के अंदर शराब छुपाई गई थी। दोनों गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें