Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झिझिया नृत्य की प्रस्तुति में लोक संस्कृति की झलक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:19 PM (IST)

    संवाद सूत्र, सहरसा: शुक्रवार को शहर के प्रेक्षागृह में आयेाजित जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स

    Hero Image
    झिझिया नृत्य की प्रस्तुति में लोक संस्कृति की झलक

    संवाद सूत्र, सहरसा: शुक्रवार को शहर के प्रेक्षागृह में आयेाजित जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में झिझिया लोक नृत्य की प्रस्तुति में लोक संस्कृति की झलक दिखी। मधुबनी के वालीवुड डांस स्कूल के कलाकारों ने समारोह को यादगार बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रा के मौके पर होनेवाले झिझिया लोकनृत्यों को मैथिली और भोजपुरी भाषा में गीतों पर कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

    महिला कलाकारों के सिर पर रखे घड़ा में जलते दीपों को लेकर प्रस्तुत नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मधुबनी के कलाकारों में चाहत प्रिया, सोनाली तान्या, आयुषी कुमारी, मेधा कुमारी, अंतरा श्रीवास्तव, पलक प्रिया, अंशिका झा, चंदा राज, स्नेहा कामत ने झिझिया सहित अन्य नृत्य कर तालियां बटोरी। टीम मैनेजर पूनम देवी, वीरेंद्र प्रसाद थे। नृत्य निर्देशक विक्रांत कुमार के संयोजन में झिझिया, जट जटिन, देश रंगीला पर नृत्यों की प्रस्तुति की गयी। शुरू में स्वागत नृत्य स्वरांजलि के कलाकारों ने किया। इसके बाद भारती सिंह के संयोजन में चैती गीतों पर स्वरांजलि के कलाकारों ने नृत्यों की प्रस्तुति दी। राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय की कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कुंदन वर्मा के निर्देशन में देवांशी, वर्षा, सुप्रिया, अंजली, श्वेता, नन्ही, पूजा, लक्की, सोनी, मधु, रानी, काजल, आशा, दीपिका, सुहानी, लक्ष्मी, अर्चना, तमन्ना, रीति, ज्योति, साक्षी, अंकिता, बिदिया, बंटी, अर्चना, पूजा, प्रतिभा, प्रीति ने हिस्सा लिया। अंत में एडीएम ने सांस्कृतिक टीम के प्रतिनिधि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, उप विकास आयुक्त साहिला, डीईओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एडीएम दिलीप कुमार राम ने किया।

    --------------------

    जीविका ने बनायी रंगोली

    प्रेक्षा गृह के मुख्य द्वार पर ही जीविका की दीदियों ने आकर्षक रंगोली बनायी। जल जीवन हरियाली पर केंद्रित रंगोली काफी आकर्षक दिखी।

    ---------------------

    पेटिग प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

    स्वच्छ सहरसा और सहरसा के सांस्कृतिक धरोहर पर केंद्रित पेटिग प्रतियोगिता में कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ग छह से आठ वर्गों में प्रथम प्रिया रानी, द्वितीय साहिस्ता प्रवीण, तृतीय मेधा रानी और वर्ग नवम व दशम में प्रथम सुजाता कुमारी, द्वितीय जुली कुमारी, तृतीय शांभवी सिंह को जिलाधिकारी आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह एवं उप विकास आयुक्त साहिला ने मोमेंटो व पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।