Bihar News: बढ़ती गर्मी से रहें सावधान, इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार; डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
गर्मी का कहर जारी है। अप्रैल महीने से ही इस बार भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। यही कारण है कि मौसम में आए बदलाव की वजह से बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। बीते एक सप्ताह से प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से आने वालों में गैस्ट्रो एवं वायरल इन्फेक्शन से प्रभावित बच्चों एवं बुजुर्गों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
संवाद सूत्र, सत्तरकटैया (सहरसा)। अप्रैल महीने से ही इस बार भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। यही कारण है कि मौसम के मिजाज में आई तल्खी का सबसे ज्यादा असर बच्चों एवं बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है।
चिकित्सकों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बच्चों एवं बुजुर्गों में गैस्ट्रो ( पेट से संबंधित ) एवं वायरल इन्फेक्शन की समस्या बढ़ रही है। पीएचसी पंचगछिया के ओपीडी में भी परिजन बच्चों एवं बुजुर्गों को दस्त होने और उल्टी आने तथा खांसी, बुखार और वायरल इन्फेक्शन की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
बीते एक सप्ताह से प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से आने वालों में गैस्ट्रो एवं वायरल इन्फेक्शन से प्रभावित बच्चों एवं बुजुर्गों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या। (जागरण)
चिकित्सक के अनुसार मार्च के अंत से ही गैस्ट्रो एवं वायरल इन्फेक्शन की शिकायत लेकर आने वाले बच्चों और बुजुर्गों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
इनमें दस्त, उल्टी और पेट दर्द तथा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं। ओपीडी में प्रतिदिन दो दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ये बीमारियां गर्मी की वजह से बढ़ रही हैं।
रिकवरी में लगता है चार से पांच दिन
चिकित्सक के अनुसार इस तरह के मामलों में बच्चों एवं बुजुर्गों को रिकवरी के लिए चार से पांच दिन का समय लग जाता है। कुछ मरीजों को सप्ताह भर भी लगता है। समय पर इलाज नहीं मिलने पर गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभी के मौसम में बच्चों एवं बुजुर्गों को स्वच्छ पानी उबाल कर पिलाना चाहिए। बाहर के चीजों को खिलाने से भी परहेज करना चाहिए। बच्चों को बर्फ युक्त चीजों का सेवन न करने दें, इनसे इन्फेक्शन होने का जोखिम बढ़ता है।
मौसम बदलने पर इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे वायरल इन्फेक्शन, डिहाइड्रेशन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। इससे बचने के लिए पर्याप्त पानी पिएं और ताजे फल-सब्जियां खाकर अपनी इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखें। - डॉ. दिलीप कुमार मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी पंचगछिया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।