'कहीं का नहीं छोड़ा, जब से शादी टूटी है...', सुसाइड नोट लिखकर युवती गायब; अब दूल्हा समेत वर पक्ष पर केस दर्ज
साहपुर गांव में एक लड़की की सगाई टूटने के बाद वह लापता हो गई। लड़की के पिता ने दूल्हे और दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लड़की की सगाई शिवम गुप्ता से हुई थी लेकिन सगाई के कुछ दिनों बाद ही वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर घर में छोड़ दिया और लापता हो गई।
संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। सहरसा जिले के नवहट्टा थाना अंतर्गत साहपुर गांव निवासी एक लड़की की सगाई की रस्म होने के बाद शादी टूट गई। जिसके बाद घर में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई है।
युवती के पिता नीरज कुमार गुप्ता उर्फ मिथिलेश ने होने वाले दूल्हे एवं दूल्हा पक्ष के कई लोगों पर थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं लड़की के आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
दर्ज केस में कहा है कि सहरसा शहरी क्षेत्र स्थित शिव हार्डवेयर के मालिक चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता से शादी तय हुआ था। वर पक्ष के मांग के अनुरूप 10 लाख राशि देने के बाद रिंग शिरोमणि का रस्म व सगाई भी हुई।
सगाई के कुछ दिनों के बाद ही वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया गया। पंचायत व मनाने के बाद भी वर पक्षों ने बात नहीं माना। जिससे व्यथित होकर लड़की सुसाइड नोट लिखकर घर में छोड़कर लापता हो गई। लड़की ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की बात कही है।
पांच माह पहले रिश्ते की हुई थी बात
नीरज कुमार गुप्ता की पुत्री व चंदन गुप्ता के पुत्र के बीच रिश्ते की बात पांच माह पहले जुलाई में शुरू हुई थी। राजद नेता धनिक लाल मुखिया, लड़की के पिता नीरज गुप्ता, चाचा नरेश गुप्ता, दादा नारायण गुप्ता, सुरेन्द्र पासवान ने वर को पसंद किया और रिश्ते की बात को बढ़ाया।
सहरसा के होटल में 14 जुलाई 24 को वर के पिता चंदन गुप्ता, मां लता देवी, बहन नंदनी, पूजा, सिमरन, जीजा गोपाल गुप्ता, रंजीत गुप्ता की उपस्थिति में रिश्ता फाइनल हुआ। 21 जुलाई को एक रिसोर्ट में सगाई की रस्म व रिंग शिरोमणि संपन्न हुआ था। जिसके बाद रिश्ता तोड़ दिया गया।
कन्या पक्ष का खर्च हुआ 17 लाख
- थाने में दर्ज केस में कहा है कि वर के पिता चंदन गुप्ता ने शादी में खर्च के लिए 15 लाख की राशि एवं सगाई की आकर्षक समारोह करने का प्रस्ताव रखा। बेटी की खुशी के लिए पिता ने प्रस्ताव माना।
- 10 लाख रुपये दिए तथा सहरसा के एक रिसार्ट में लगभग सात लाख खर्च कर शानदार समारोह का आयोजन किया। जिसमें वर एवं उनके पक्ष के संगे संबंधी मित्र आदि बड़ी संख्या में भाग लिया।
शादी टूटने का तनाव में थी लड़की
नवहट्टा थाना पुलिस साहपुर स्थित आवास से लड़की द्वारा लिखित सुसाइड नोट बरामद किया है। पुअनि रीता कुमारी पुलिस बल के साथ घर पहुंच कर लड़की के कमरा से सुसाइड नोट बरामद किया उसके स्वजनों ने बताया कि यह लड़की द्वारा ही लिखी गई है।
उसमें उसने कहा है कि जब से शादी टूटी है वह बहुत डिप्रेशन में है। उनके माता पिता परेशान व बीमार हो गए हैं। जिंदा हूं या नहीं पता नहीं चलता।
उसने लिखा है कि आज अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले रही हूं। मैं मेरी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं। कुछ महीनों से मैं बहुत डिप्रेशन में हूं कुछ समझ नहीं आता हैं कि क्या करूं। मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं करता है। ये सब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं।
ये सब का जिम्मेदार वो शिवम और उसकी पूरी फैमिली हैं। शिवम की तीनों बहनों ने मुझे सगाई के दिन ही धमकी दी थी कि उनके मुताबिक सबकुछ नहीं हुआ तो वो सगाई करके शादी तोड़ देंगी और शिवम ने वही किया सगाई करके शादी करने से इंकार कर दिया।
शिवम ने और उसकी फैमिली ने कही कहीं का नहीं छोड़ा। लोग तरह तरह की बातें करते है मेरे बारे में बहुत कुछ सुनना पड़ रहा मुझे। और ये सब अब मेरे से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।