Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: थाने में बहू से बचाने की गुहार, 2 दिन बाद ससुर को पीटकर मार डाला; प्रभारी ने दी सफाई

    सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दो दिन पहले पुलिस से अपनी बहू की पिटाई और प्रताड़ना से बचाने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणामस्वरूप आरोपित बहू का दुस्साहस बढ़ गया और उसने अपने मायके वालों के साथ मिलकर ससुरालवालों की पिटाई कर दी।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 15 Dec 2024 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बड़हरिया (सिवान)। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दो दिन पहले ही थाने में आवेदन देकर बहू की पिटाई व प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आरोपित बहू से पूछताछ भी नहीं की। नतीजतन उसका दुस्साहस बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की रात दोबारा ससुरालवालों से खटपट हुई तो मायके वालों संग मिलकर सबकी पिटाई कर दी। ससुर को इतना पीटा कि सदर अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिटाई से सास व दो देवर घायल हैं।

    हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया और उसे सहयोग करने वाले मायके पक्ष के लोगों की तलाश कर रही है। वारदात सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है।

    थाना अध्यक्ष ने इस बार को किया स्वीकार

    थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने स्वीकार किया कि रसूलपुर के जालिम बैठा ने दो दिन पूर्व थाने में आवेदन देकर बहू कुलसुम खातून पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद घरेलू विवाद में जालिम बैठा की हत्या कर दी गई।

    आरोपित बहू कुलसुम मृतक के पांच पुत्रों में दूसरे नंबर के पुत्र चांद मियां की पत्नी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी शायरा खातून, पुत्र सरफराज बैठा व बाबूजान बैठा घायल हैं, उनका उपचार कराया गया है।

    ग्रामीणों ने क्या कहा?

    • ग्रामीणों के अनुसार, कुलसुम ने अपने गांव के ही चांद मियां से प्रेम विवाह किया था।
    • विवाह के बाद ही वह पति संग परिवार से अलग हो गई और अलग घर बनाकर रहने लगी।
    • इसको लेकर चांद मियां का पिता व भाइयों से विवाद चल रहा था। कुलसुम का मायका गांव में ही है।
    • इस कारण उसने दो दिन पहले भी अपने सगे-संबंधियों के साथ मिलकर ससुर की पिटाई कर दी थी।
    • थाने में शिकायत के बाद वह खफा थी।
    • शनिवार की रात बात बढ़ गई तो उसने ससुर समेत सास व देवरों की जमकर पिटाई करा दी। जिससे ससुर की मौत हो गई।

    महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, रेफर

    उधर, सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा समय रहते ही देखें जाने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक की देखरेख में महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    महिला की पहचान राकेश मांझी की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई हैं। स्वजनों ने बताया कि बबीता के पति परिवार के पालन पोषण के लिए दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। जो किसी कारणवस चार पांच दिनों से घर फोन नहीं किए थे।

    रविवार की शाम जब उन्होंने फोन किया तो बबीता और राकेश की बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बबीता ने फोन काट दिया और फंदे से लटक गई। हालांकि पट्टीदारों ने जब यह देखा तो दरवाजा खोलकर उसे नीचे उतारा।

    इसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    Muzaffarpur News: ट्रैक्टर चोरी का मामला, उग्र लोगों ने आरोपी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला; दो अरेस्ट

    बदल जाएगी मुजफ्फरपुर की सूरत, युवा अब रोजगार के लिए नहीं होंगे परेशान; 788 एकड़ जमीन पर लगेंगे बड़े उद्योग