Bihar News: कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी बैग समेत ये चीजें, इन छात्रों को होगा लाभ
शिक्षा विभाग ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जागरूक करने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब छात्रों को किताबों के साथ कॉपी कलम पेंसिल ज्योमेट्री बॉक्स पानी की बोतल और स्कूल बैग भी मुफ्त मिलेंगे। यह सुविधा कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए है जो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधित हैं। Saharsa जिले के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा )। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से अब किताबों के साथ-साथ अन्य पठन-पाठन सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
इसके तहत बीआरसी को कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, पानी की बोतल और स्कूल बैग भेजा जाएगा। जिसका वितरण विद्यालयों में बीईओ की देखरेख में किया जाएगा।
लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से किताबों के बाद अब प्रत्येक कक्षा के अनुसार कॉपियों एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियों की व्यवस्था की गई है।
इसका लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधित हैं। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने विद्यालय के निबंधित छात्रों की सूची बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
किस क्लास के छात्रों को क्या मिलेगा
अलग-अलग कक्षा के बच्चों के लिए सामग्री की संख्या निर्धारित है। कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को 6 कॉपियां, 4 से 8 तक के छात्रों को 9 कॉपियां ,कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 6 कॉपियां दी जाएगी । इसके साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक-एक पानी की बोतल और प्रत्येक छात्र-छात्रा को ज्योमेट्री बॉक्स और स्कूल बैग दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।