बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई पत्नी तो कहीं चाची-भतीजे का प्यार चढ़ा परवान, बिहार से सामने आए कई मामले
सहरसा में प्रेम संबंधों के मामलों में हिंसा और जबरन शादी का चलन बढ़ रहा है। बैजनाथपुर में एक पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़कर शादी करा दी। सुपौल में अवैध संबंध के शक में चाची-भतीजे की जबरन शादी कराई गई। सामाजिक कार्यकर्ता इसे समाज के लिए खतरनाक बता रहे हैं और रोकने की अपील कर रहे हैं।

अमरेंद्र कांत, सहरसा। प्रेम, पीड़ा व प्रताड़ना की नई कहानी इलाके में गढ़ी जा रही है। सामाजिक मर्यादा को तार-तार कर प्रेम में पड़ने वाले प्रेमी युगलों के साथ हिंसा ही नहीं जबरिया शादी भी कराई जा रही है। हालांकि, इससे सामाजिक ताना-बाना भी असर पड़ रहा है।
सात जन्मों का साथ निभाने के डोर में बंधने के बाद प्रेम में पड़ने वाले प्रेमी युगल को पीटते देखकर समाज के लोग भी रोकने की जगह वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर मजे ले रहे हैं।
पति ने मांग का सिंदूर धोकर प्रेमी से भरवाया
सहरसा नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों के सामने ही दोनों की शादी करा दी। चाय दुकान चलाने वाली महिला व मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में काम करने वाले एक कर्मी को प्यार हो गया।
दो बच्चे के मां पर प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि प्रेमी से मिलने के लिए सामाजिक मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी। इसी बीच दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पहले पति ने उसके मांग का सिंदूर धो दिया और युवक से उसकी शादी करा दी।
पूरे प्रकरण का लोग वीडियो बनाकर वायरल करने में लगे रहे। लोग तमाशाबीन बने पूरी घटना देखते रहे। हालांकि, इस प्यार का अंत कुछ ही समय में हो गया। महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से दोनों पति-पत्नी फिर से एक हो गये। अब प्रेमी से रिश्ता भी खत्म हो गया।
सुपौल में चाची के मांग में भतीजे से जबरन भरवाया सिंदूर
सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में दूर के रिश्ते की चाची से भतीजे से मारपीट कर जबरन शादी करा दी गई। युवक के पकड़ाने के बाद पहले तो उसकी जमकर पिटाई की गई। जबकि महिला की भी पिटाई लोगों ने लाठी-डंडे से कर दी।
उसके बाद महिला के मांग में युवक से जबरन सिंदूर भरवा दिया गया। पिटाई की पीड़ा के बीच दोनों की हुई शादी का लोग वीडियो बनाते रहे और उसे इंटरनेट पर वायरल भी कर दिया। हालांकि, डायल 112 की टीम पहुंची और किसी तरह दोनों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया।
पिता के आवेदन पर आठ लोगों पर केस दर्ज कराया गया। जिसमें से अब तक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। थानाध्यक्ष बताते हैं कि अवैध संबंध के शक में सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
क्या कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता
अधिवक्ता कृष्ण मोहन झा कहते हैं कि ऐसे संबंध छिपकर शुरू होते हैं। लेकिन जब यह मामला समाज के सामने आता है तो कुछ लोग जिन्हें ना तो दोनों की मानसिक स्थिति की परवाह होती है और न ही उनके बच्चे की चिंता होती है। ऐसे माहौल में जबरन शादी करा देते हैं।
नतीजा दोनों का जीवन नर्क बन जाता है। वह मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में खो जाता है। यह प्रवृत्ति न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर रही है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर कर रही है।
समाजशास्त्री डॉ. विनय कुमार चौधरी कहते हैं कि अनैतिक रिश्तों की प्रवृत्ति समाज के लिए खतरनाक संकेत है। ऐसे मामलों में समाज को मूक दर्शक बनकर नहीं बल्कि इसे पनपने से रोकने के लिए एकजुट होकर कदम उठाना होगा।
यह भी पढ़ें- समर्पण, साहस और विश्वास की मिसाल बनी नीरज और सुमित्रा की प्रेम कहानी; इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।