Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्पण, साहस और विश्वास की मिसाल बनी नीरज और सुमित्रा की प्रेम कहानी; इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    जमुई के नीरज और सुमित्रा की प्रेम कहानी मिसाल है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी में परिवार का विरोध हुआ सुमित्रा को दूर भेजा गया। नीरज ने 2500 किमी दूर जाकर नौकरी की। हादसे में नीरज का हाथ कटने पर सुमित्रा ने साथ निभाया। दोनों ने मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली और हमेशा साथ रहने का वादा किया।

    Hero Image
    समर्पण, साहस और विश्वास की मिसाल बनी नीरज और सुमित्रा की प्रेम कहानी

    संवाद सहयोगी, जमुई। जिले के नीरज और सुमित्रा की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। यह कहानी सिर्फ एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि समर्पण, साहस और विश्वास की मिसाल है। दो सा पहले इंस्टाग्राम पर हुई एक मुलाकात, आज एक पवित्र बंधन में बंध चुकी है और वो भी तब, जब हालात सबसे कठिन थे। नीरज और सुमित्रा, दोनों झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत जल्द ही गहरे प्यार में बदल गई, लेकिन जैसे ही घरवालों को इस प्रेम का आभास हुआ, सुमित्रा को उसके स्वजन गुजरात के वापी शहर भेज दिए, जहां वह अपनी बहन के साथ रहने लगी, लेकिन दूरी भी नीरज और सुमित्रा के दिलों को जुदा नहीं कर सकी।

    नीरज ने अपने प्यार को पाने के लिए नवंबर में 2500 किलोमीटर दूर गुजरात का सफर तय किया और वापी में एक कमरा लेकर रहने लगा। उसने वहीं एक कंपनी में नौकरी शुरू की और सुमित्रा भी छह महीने से उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 21 अप्रैल को नीरज के साथ एक भयानक हादसा हो गया।

    फैक्ट्री में काम करते वक्त उसका दाहिना हाथ मशीन में आने से कट गया। उस कठिन घड़ी में जब कोई साथ नहीं था, तब सुमित्रा ने नीरज का इलाज करवाया, उसकी सेवा की और उसके साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। नीरज के घर लौटने की खबर पाकर सुमित्रा भी साथ चलने की जिद पर अड़ गई।

    बहन ने विरोध किया, उसका सामान तक छिपा दिया गया, लेकिन सुमित्रा नीरज के साथ भागकर जमुई पहुंच गई। बुधवार को दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और गुरुवार को कोर्ट मैरिज भी कर ली।

    नीरज ने भावुक होकर कहा कि जब मेरा हाथ कटा, तब सुमित्रा ने मुझे नहीं छोड़ा, मुझे यकीन है वो हमेशा साथ रहेगी। वहीं, सुमित्रा ने कहा कि हमने फैसला किया था कि हम एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और आज हमने उस वादे को पूरा कर दिया।

    फिलहाल, नीरज और सुमित्रा अपने रिश्तेदार के घर रह रहे हैं।यह प्रेम कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार न सिर्फ हालात, बल्कि जिंदगी के सबसे कठिन मोड़ पर भी साथ निभाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner