Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: खरीफ फसलों का होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे, पोर्टल पर अपलोड होगी जानकारी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:42 PM (IST)

    केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं। रबी फसलों की तरह खरीफ फसलों का भी डिजिटल सर्वे होगा जिसमें हर प्लाट का सर्वे किया जाएगा। कृषि समन्वयक ने बताया कि इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और फोटोग्राफी भी होगी। धान मक्का बाजरा समेत मोटे अनाज का सर्वे होगा जिसकी निगरानी जिला स्तरीय टीम करेगी।

    Hero Image
    अब होगी खरीफ फसलों का भी डिजिटल क्रॉप सर्वे। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चल रही हैं। किसानों को बीज, खाद से लेकर अन्य योजनाओं का परस्पर लाभ सुनिश्चित करने के लिए रबी फसलों की तर्ज पर अब खरीफ फसलों का भी डिजिटल क्राप सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत हर फसल के एक-एक प्लाट का सर्वे होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके आधार पर ही योजनाओं का लाभ देने के लिए योजना बनाई जाएगी। कृषि समन्वयक सी के झा ने बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे के लिए एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। सर्वे के दौरान फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।

    मोटे अनाज का भी होगा सर्वे 

    धान, मक्का, अरहर, बाजरा, दैचा, मिलेट यानी मोटे अनाज का भी सर्वे किया जाएगा। फसलों के सर्वे के लिए सभी कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, एटीएम, बीटीएम तथा अन्य कर्मियों को भी लगाया जाएगा, जो गांवों में जाकर विभिन्न प्लाटों पर कौन फसल लगी है।

    इसका जीयो टैगिंग करते हुए फसल विवरण के साथ फोटो लेकर सरकार द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप्लिकेशन के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। सर्वेक्षण के दौरान जिला स्तरीय टीम द्वारा सर्वे की निगरानी को लेकर दौरा भी सतत जारी रखा जाएगा।

    यह डिजिटल सर्वे खरीफ फसलों यथा धान, मक्का, अरहर, बाजरा, दैचा, मिलेट यानी मोटे अनाज का सर्वे कराया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य में किसानों के फसलों की एक सत्यापित जानकारी हासिल करना है। इसका उपयोग सरकार के कई विभागों तथा बैंक व बीमा क्षेत्र में भी किया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- ALERT: 30 लाख या उससे अधिक की जमीन की खरीद-बिक्री की है तो रहें सतर्क, Income Tax Department ने शुरू की जांच