Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Student Credit Card Yojana का बदला नियम, लेना है लाभ; तो करनी होगी इन जरूरी शर्तों को पूरी

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 02:58 PM (IST)

    Bihar Student Credit Card Yojana बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया गया है। स्टूडेंट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए अब छात्रों का कई शर्तों को पूरी करनी होगी तभी इस योजना का लाभ ले पाएंगे। यदि छात्र ए ग्रेड कॉलेजों में नामांकन नहीं कराते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें लाभ नहीं मिल पाएगा।

    Hero Image
    Bihar Student Credit Card Yojana का बदला नियम, लेना है लाभ; तो करनी होगी इन जरूरी शर्तों को पूरी

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। Bihar Student Credit Card Yojana बिहार में स्टूडेंट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ए ग्रेड प्राप्त कॉलेजों में दाखिला होना आवश्यक है। अगर छात्र-छात्राएं ए ग्रेड प्राप्त कॉलेजों में अपना नामांकन नहीं कराते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने इस योजना के विभिन्न प्रावधानों में काफी बदलाव किया है। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अनुसार, राज्य के बाहर सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी अथवा निजी शिक्षण संस्थानों में नामांकित या नामांकन हेतु चयनित वैसे छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त होगा, जिनके संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा न्यूनतम ए ग्रेड प्राप्त है।

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान में संचालित कार्यक्रमों का नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन यानी एनबीए द्वारा एक्रीडिटेशन प्राप्त है या फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग प्राप्त है।

    स्टूडेंट कार्ड के नियमों में परिवर्तन किया गया- बीडीओ

    उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नियमों में परिवर्तन किया गया है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के शिक्षण संस्थानों की नैक से मान्यता की जांच भी की जाएगी। साथ ही नैक से मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों की लिस्ट भी लगाई गई है।

    बीडीओ ने बताया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा प्रोग्राम स्वयं सहायता भत्ता और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का जिला निबंधन सहज परामर्श केंद्र के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्कूल कॉलेज के छात्रों को योजना से सह लाभान्वित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के वाले लाभान्वित किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    Awas Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब बिहार के हजारों लाभुकों को जल्द मिलेंगे आवास के पैसे

    5 हजार Niyojit Shikshak पर बड़ा संकट! KK Pathak के विभाग ने तैयार कर लिया प्लान; अब क्या करेंगे गुरुजी