Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Polities: बिहार में विकास का काम रोक रही भाजपा, तेजप्रताप यादव ने महाकार्तिक महोत्सव में बोला हमला

    By Kundan SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 10:55 PM (IST)

    सहरसा के कपेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे महाकार्तिक महोत्सव में रविवार को बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे। यहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि भाजपा की सरकार काम करने वाले को रोकने का काम कर रही है। बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।

    Hero Image
    तेजप्रताप यादव ने महाकार्तिक महोत्सव में भाजपा पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

    संसू, सौरबाजार (सहरसा)। सहरसा के सौरबाजार प्रखंड के कांप बाजार स्थित कपेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय महाकार्तिक महोत्सव में रविवार को बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे।

    यहां उन्होंने मंदिर के आगे बने सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण एवं तालाब के किनारे पौधारोपण भी किया। मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में पौधा रोपण स्थल पर पौधा पहुंचाने के लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही सरकार

    उद्घाटन के बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। आप लोगों ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ सरकार बनायी है, सरकार उसी उद्देश्य के हिसाब से कम कर रही है।

    भाजपा पर बोला हमला

    भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार काम करने वाले को रोकने का काम कर रही है। बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।

    शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समेत सभी क्षेत्रों में बिहार आगे बढ़ रहा है। लोगों को शिक्षा और रोजगार मिल रहा है, लेकिन भाजपा सरकार हर कदम पर हमलोगों को रोकने का काम कर रही है।

    बांसुरी बजाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध

    मंत्री तेजप्रताप यादव ने भाषण के अंतिम में बांसुरी बजाकर लोगों को सुनाया। श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा राजद सभी धर्म समुदाय के लोगों की पार्टी है। लालू यादव ने हमारे जैसे राजमिस्त्री को मंत्री बनाने का काम किया है।

    इस दौरान प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव की अध्यक्षता एवं कांग्रेस नेता रामशरण कुमार के संचालन में सभा को सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, धनिक लाल मुखिया समेत अन्य लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें: Bihar: KK Pathak के खिलाफ नीतीश कुमार के सहयोगी दल ने भी खोला मोर्चा, अपर मुख्य सचिव के खिलाफ पास किया प्रस्ताव

    Madhubani: दोस्तों ने ईंट-पत्थरों से पीटकर दी थी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में नूरूल हत्याकांड का किया पर्दाफाश