Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Survey: क्या भूमि सर्वे में हो रही गड़बड़ी? अब PK की पार्टी जमीन मालिकों के हक में उठाने जा रही बड़ा कदम

    Updated: Tue, 06 May 2025 04:41 PM (IST)

    बिहार में आगामी 11 मई से भूमि सर्वे और जातीय जनगणना में गड़बड़ी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से शुरू होकर कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे और एक करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर एकत्र करेंगे। इन हस्ताक्षरों के साथ 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें भूमि सर्वे में अनियमितताओं पर जवाब मांगा जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सहरसा। आगामी 11 मई से जन सुराज जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में गड़बड़ी को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगा।

    कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से होगी। इसको लेकर जन सुराज पार्टी की सहरसा जिला इकाई ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

    जन सुराज के सहरसा प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, जिला अध्यक्ष सुरेंद यादव, जिला महासचिव नवल किशोर सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष प्रसाद ने बताया कि 11 मई से जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले दो महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे।

    इस अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा से करेंगे। प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने आगे कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सात नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे।

    एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ सौंपे जाएंगे ज्ञापन

    22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी, लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई।

    जन सुराज जातीय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे हुई अनियमितताओं के खिलाफ सरकार से जवाब मांग रहा है।

    11 जुलाई को जन सुराज के सदस्य एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे और इससे भी बात नहीं बनी तो चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा।

    इस प्रेस वार्ता में जिला युवा अध्यक्ष सोहन झा, सहरसा विधानसभा प्रभारी कुमार अमृतराज,संगठन जिला युवा अध्यक्ष रविंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव,प्रदेश युवा अध्यक्ष दीपक कुमार,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण शेखर ठाकुर भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bhumi: भूमि सर्वे के बीच सामने आई नई जानकारी, अगर ये काम नहीं किया तो नीलाम हो जाएगी जमीन