बिहार में किसानों पर फिर आई आफत, अब पछुआ हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें; तेजी से सूखने लगी गेहूं की फसल
बिहार में किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले बेमौसम बारिश तो अब दो दिनों चल रही पछुआ हवा के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन हवाओं के कारण गेंहूं की फसल सूखने लगी है। बताया जा रहा है कि पछुआ हवा चलने के कारण गेहूं की बाली तेजी से सूख रही हैं।
संवाद सूत्र, करगहर: रोहतास। दो दिनों से चल रही पछुआ हवा के कारण एकाएक रबी की फसल सूखने लगी है। इस वर्ष विलंब से बोई गई गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। गेहूं के पौधे के सूखते ही हार्वेस्टर से कटाई भी शुरू हो गई है।
हवाओं से फसलों को हो रहा नुकसान
हालांकि, इस वर्ष शुरू से थोड़े थोड़े अंतराल में वर्षा और बूंदाबांदी के चलते खेत में नमी रहने कारण गेहूं की फसल भी अच्छी नजर आ रही थी, लेकिन पकने के समय तेज पछुआ हवा के चलते विलंब से बोई गई फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जाने लगी है।
हवा से सूख रही गेहूं की बाली
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में इस वर्ष 21 हजार हेक्टेयर में गेहूं का अच्छादन किया गया है। अभी जिले में कहीं भी क्राॅप कटिंग नहीं कराई गई है, जिससे उत्पादन का लक्ष्य बताना मुश्किल है। वैसे विभाग गेहूं की अच्छी पैदावार होने की संभावना जता रहा था।
धान की कटाई के वक्त वर्षा होने के कारण जमीन गीली रहने से धान की कटाई विलंब से हुई थी। फलस्वरुप गेहूं की बोआई भी काफी विलंब से हुई थी।
किसान ग्रिजेश कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि काफी जमीन वर्षा की चपेट में आ जाने से उसमें गेहूं की बोआई न करके खेत में परती पर गेहूं छिंट दिया गया था।
वैसे गेहूं के उत्पादन में कमी आना स्वाभाविक है। बताया जा रहा है कि पछुआ हवा चलने के कारण गेहूं की बाली तेजी से सूख रही हैं।
गेहूं की कटाई के वक्त बिजली सप्लाई बंद
वैसे जो पहले बोआई की गई थी, उस गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी है। जिसके कारण बिजली विभाग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति तब तक बंद रखेगा जब तक गेहूं की कटाई का कार्य पूरा नहीं हो जाता।
बताया जाता है कि बिजली आपूर्ति बहाल रहने से तेज हवा के कारण तार आपस में टकराने से स्पार्क कर खेत में चिंगारी गिरने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में खेतों में खड़ी फसल में आग लग जाती थी, जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंचती थी। इसलिए विभाग ने गेहूं कटाई के दौरान निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। किसानों की माने तो गेहूं की कटाई लगभग 10 दिन में समाप्त हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।