Uttarkashi Tunnel Rescue: रोहतास का सुशील लौटा गांव, पत्नी ने आरती उतारकर किया स्वागत; बिहार सरकार से मांगी नौकरी
Uttarkashi Tunnel Rescue उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में 17 दिनों तक फंसे रहे प्रखंड के चंदनपुरा के श्रमिक सुनील कुमार के गांव पहुंचने पर ग्रामीण और स्वजनों ने दिल खोलकर शुक्रवार को स्वागत किया। सुनील के घर आने की सूचना सुबह से ही गांव व आसपास के इलाके में फैल गई थी। ग्रामीण और स्वजन उसके गांव आने की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

संवाद सूत्र, तिलौथू (रोहतास)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में 17 दिनों तक फंसे रहे प्रखंड के चंदनपुरा के श्रमिक सुनील कुमार के गांव पहुंचने पर ग्रामीण और स्वजनों ने दिल खोलकर शुक्रवार को स्वागत किया।
सुनील के घर आने की सूचना सुबह से ही गांव व आसपास के इलाके में फैल गई थी। ग्रामीण और स्वजन उसके गांव आने की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तिलौथू प्रखंड के बीडीओ व श्रम अधिकारी उसके आगमन के पूर्व गांव पहुंच गए थे।
सुनील के गांव पहुंचने पर उसे देखने के लिए सैकड़ों की सख्यां में लोग उमड़ पड़े। सुनील के साथ-साथ उनके परिवारजनों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ दिख रही थी।

देखते ही पिता से लिपट गए दोनों बेटे
पति के सकुशल लौटने पर पत्नी गुडिया देवी ने आरती उतारकर सुशील का स्वागत किया। दोनों छोटे बच्चे शुभम एवं हिमांशु ने पिता को देख लिपट गए। वृद्ध माता-पिता के आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे।
सुनील ने कहा अगर बिहार में ही हमें रोजगार मुहैया सरकार कर देती तो हमें बाहर काम करने नहीं जाना पड़ता, उसके माता सुग्रीव देवी पिता राजदेव शर्मा व पत्नी गुड़िया देवी ने सरकार से बिहार में ही रोजगार देने की अपील की।

स्वजनों ने कहा कि अब इन्हें देखकर चैन की सांस ली है। अब कभी भी बाहर नहीं जाने देंगे, सुशील के घर पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की।
नए जीवन के लिए सुशील ने केंद्र और राज्य सरकारों का आभार जताया
सुशील ने अपने नए जीवन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बिहार सरकार के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि घर लौट कर खुशी महसूस हो रही है। गांव पहुंचने पर बैंड-बाजे के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मौके पर मौजूद तिलौथू प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार व श्रम पदाधिकारी मनोहार चौधरी, भाजपा नेता शशिभूषण प्रसाद, बिनोद राम बिकास कुमार समेत अन्य लोगों ने फूल माला व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया और
सुशील को श्रम कार्ड सौंपा।
यह भी पढ़ें - 'बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है...', Prashant Kishor ने लालू-नीतीश पर हमले के बाद कसा तंज, बताई नेताओं की औकात
यह भी पढ़ें - 'जाति आधारित गणना दोबारा कराए सरकार', रालोजपा में उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने फिर छेड़ा मुद्दा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।