Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है...', Prashant Kishor ने लालू-नीतीश पर हमले के बाद कसा तंज, बताई नेताओं की औकात

    By Yogesh SahuEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 02:21 PM (IST)

    Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra बिहार जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर तंज कसा है। उनकी पदयात्रा अब दरभंगा जिले में प्रवेश कर गई है। एक दिसंबर से दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड में यह पदयात्रा शुरू हुई है।

    Hero Image
    'बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है...', Prashant Kishor ने लालू-नीतीश पर हमले के बाद कसा तंज, बताई नेताओं की औकात

    डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Prashant Kishor : बिहार में जनसुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) निकाल रहे प्रशांत किशोर अब मधुबनी से दरभंगा पहुंच गए हैं। 1 दिसंबर से दरभंगा जिले में शुरू हो रही पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड में जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक हरिहरपुर पूर्वी, टेकटार, अहियारी दक्षिणी, कमतौल अहियारी नगर पंचायत का भ्रमण करेंगे।

    बता दें कि एक दिन पहले ही प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा था।

    बिहार में भ्रष्टाचार पर कसा तंज

    इधर, दरभंगा (Darbhanga) जाने से पहले मधुबनी (Madhubani) में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में नेता से 500 रुपये लेकर और मुर्गा-भात खाकर वोट देंगे तो वो जीतने के बाद चोरी ही करेगा।

    उन्होंने कहा कि जिस गांव में हम गए, वहां लोग कहते हैं कि बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है। मुखिया जी काम नहीं करते हैं। नाली-गली मुखिया जी नहीं बनवा रहे हैं।

    राशन कार्ड बनवाने में दो से ढाई हजार तक घूस देनी पड़ती है। इंदिरा आवास योजना का घर तो मिल ही नहीं रहा है।

    यदि मिलेगा तो इसके लिए 25 से 30 हजार रुपये घूस देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जरा याद कीजिए, दो साल पहले मुखिया का चुनाव था।

    वोट की सौदेबाजी पड़ रही भारी

    पांच-पांच सौ रुपये लेकर आपने वोट बेच दिया। मुर्गा-भात खाकर आपने वोट दिया। दो-दो पाउच (देसी शराब) में वोट आपने सौदा किया।

    ऐसे में आपका मुखिया चोर नहीं होगा तो क्या हरिश्चंद्र होगा? आपकी इतनी दुर्दशा हो गई है कि आपको चोरी करना भी नहीं आ रहा है।

    उन्होंने कहा कि वोट के सौदे के बाद जो मुखिया या विधायक जीतकर आता है, वो आपके और आपके बच्चों के हलक में अंगुली डालकर 10 हजार रुपये या 20 हजार रुपये घूस लेता है।

    ऐसे में आप बार-बार चिल्लाते हैं कि बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है। आपने वोट का सौदा किया था, क्या वो भ्रष्टाचार नहीं है? उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी औकात है, वो उतना लूट रहा है।

    बिहार में लोग चाहते हैं कि ऐसे लूटकर हम अपना घर भर लें। उन्होंने कहा कि जब समाज चोर है तो ईमानदार नेता कहां से पैदा होगा?

    बच्चों को पढ़ाने पर दिया जोर

    प्रशांत किशोर ने इस दौरान बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप गरीब हैं तो यहां से एक संकल्प लेकर जाइए। यदि आपके पांच बच्चे हैं तो उनमें कम से कम एक बच्चे को अच्छा पढ़ाइए।

    उन्होंने कहा कि आपका एक बच्चा भी अच्छे से पढ़ लेगा और आगे बढ़ गया तो पूरे परिवार को गरीबी से निकाल देगा। अगर नहीं पढ़ाए तो जीवनभर बच्चा खिचड़ी और आप पांच किलो अनाज के लिए हाथ फैलाते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें

    तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में ये क्या हुआ? तीन दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, एक कंपनी का सत्तू खाने के बाद तोड़ा दम

    बाबा साहब की चर्चा को विराम देने के मूड में नहीं जदयू, छह दिसंबर को पूरे प्रदेश में 'संविधान बचाओ मार्च' का आयोजन

    'जाति आधारित गणना दोबारा कराए सरकार', रालोजपा में उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने फिर छेड़ा मुद्दा