पवन सिंह की बीजेपी में वापसी पर आया उपेंद्र कुशवाहा का बयान, कहा- हम व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं...
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में भोजपुरी स्टार पवन सिंह से हुई मुलाकात से एनडीए को फायदा होगा। काराकाट में एनडीए के वोटों का बंटवारा रोकने की कोशिश की जाएगी ताकि बिहार के सभी क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए मजबूत रणनीति बनाएगा और मिलकर आगे बढ़ेगा।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से दिल्ली में मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा का बयान सामने आया है।
उन्होंने रोहतास जिले के सासाराम में एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं करते, हम हमेशा एनडीए के हक में सोचते हैं, क्योंकि एनडीए जनता के हित की बात करता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई है और निश्चित रूप से एनडीए को इसका फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि काराकाट के पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के वोटो का बंटवारा हो गया, जिसके कारण परिणाम एनडीए के विपरीत आया, लेकिन इस बार एनडीए वोटो के बंटवारा को रोकेगा और बिहार के सभी क्षेत्रों में एनडीए की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए मजबूत रणनीति बनाएगा और हम सभी इस दिशा में मिलकर आगे बढ़ रहे हैं, एनडीए की जीत को अब कोई रोक नहीं सकता। मौके पर रा लो मो के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अलोक सिंह व जिला अध्यक्ष कपिल सिंह मौजूद थे l
बता दें कि भाजपा में अपनी वापसी से पूर्व मंगलवार को पवन सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा मौजूद थे।
कुशवाहा से मुलाकात के बाद फिल्म अभिनेता ने भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। खबर है कि 5 अक्टूबर को पवन सिंह की बीजेपी में वापसी का औपचारिक एलान हो सकता है। पवन सिंह आरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।