अब बिजली बिल को लेकर नहीं होगी झिकझिक: गांव में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत खत्म
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन के ग्रामीण इलाकों में अब शहरी क्षेत्रों की तरह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। डेहरी विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख 80 हजार उपभोक्ता है। इसमें एक लाख 60 हजार ग्रामीण व 20 हजार शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने से पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा। इसी महीने के अंतिम से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा।
संवाद सहयोगी, रोहतास। विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाने की तैयारी में जुट गया है। अब शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में डिजिटल विद्युत मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगेगा।
इसी महीने से शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने का काम
ग्रामीण क्षेत्रों में इस माह के अंतिम में बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करेगी। इसके लगने से बिजली कंपनी को न तो बिजली बिल कलेक्शन का झंझट रहेगा और न ही उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल नहीं मिलने या रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत करनी पड़ेगी। अब शहरी विद्युत उपभोक्ताओं की तरह जितने का रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली मिलेगी। इसके लगने से उपभोक्ताओं के साथ साथ विभाग को भी फायदा होगा।
विद्युत डिविजन क्षेत्र में हैं 1.80 लाख उपभोक्ता
अधिकारियों को मिलेगी समस्याओं से छुटकारा
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख 80 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 20 हजार व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 60 हजार उपभोक्ता है। शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य इस माह के अंतिम में शुरू होगा- सोमनाथ पासवान, कार्यपालक विद्युत अभियंता
ये भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।