Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिजली बिल को लेकर नहीं होगी झिकझिक: गांव में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत खत्‍म

    बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन के ग्रामीण इलाकों में अब शहरी क्षेत्रों की तरह स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। डेहरी विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख 80 हजार उपभोक्ता है। इसमें एक लाख 60 हजार ग्रामीण व 20 हजार शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता हैं। स्‍मार्ट मीटर लगने से पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा। इसी महीने के अंतिम से स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा।

    By brajesh pathak Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पहले करना होगा रिचार्ज

    संवाद सहयोगी, रोहतास। विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाने की तैयारी में जुट गया है। अब शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में डिजिटल विद्युत मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी महीने से शुरू होगा स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम

    ग्रामीण क्षेत्रों में इस माह के अंतिम में बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करेगी। इसके लगने से बिजली कंपनी को न तो बिजली बिल कलेक्शन का झंझट रहेगा और न ही उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल नहीं मिलने या रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत करनी पड़ेगी। अब शहरी विद्युत उपभोक्ताओं की तरह जितने का रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली मिलेगी। इसके लगने से उपभोक्ताओं के साथ साथ विभाग को भी फायदा होगा।

    विद्युत डिविजन क्षेत्र में हैं 1.80 लाख उपभोक्ता

    विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेहरी विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख 80 हजार उपभोक्ता है। इसमें एक लाख 60 हजार ग्रामीण व 20 हजार शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता हैं।

    शहरी क्षेत्र में अब तक आठ हजार उपभोक्ताओं के घरों या प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। शेष बचे हुए उपभोक्ताओं के घरों या प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। हालांकि, शहरी क्षेत्र में अभी कई सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर के बजाए डिजिटल मीटर लगा हुआ है।

    अधिकारियों को मिलेगी समस्याओं से छुटकारा

    विभाग के अनुसार अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में 40 प्रतिशत से कम उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के चलते उक्त गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है।

    ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगने से रेवेन्यू कलेक्शन का बिजली अधिकारियों को झंझट नहीं रहेगा। अब ट्रांसफार्मर से पूरे गांव के बजाए सिर्फ उसी घर की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी, जिस पर बकाया रहेगा।

    क्‍या कहते हैं अधिकारी

    विद्युत डिविजन क्षेत्र में लगभग एक लाख 80 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 20 हजार व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 60 हजार उपभोक्ता है। शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य इस माह के अंतिम में शुरू होगा-  सोमनाथ पासवान, कार्यपालक विद्युत अभियंता

    ये भी पढ़ें:

    Bihar News: पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं! कृषि विभाग ने 3 पर दर्ज की FIR; अब होगी आगे की कार्रवाई

    अरामदायक होगा भागलपुर-दानापुर, जनसेवा व वनांचल एक्सप्रेस का सफर, लगाए जाएंगे एलएचबी कोच