Sasaram: पायलट बाबा आश्रम के पास बड़ी वारदात, जमीन विवाद में भाभी-देवर को मारी गोली; इलाके में दहशत
बिहार के सासाराम में जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पायलट बाबा आश्रम के पास देवर-भाभी को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात के बाद आरोपी पक्ष फरार बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (सासाराम)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी में पायलट बाबा आश्रम के समीप एक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद ने बुधवार की शाम हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में हथियारबंद लोगों ने देवर-भाभी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दोनों घायलों वीरेंद्र चौधरी और बेबी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हुई मारपीट में शिवम कुमार समेत दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बेबी देवी का एक हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बिरेंद्र चौधरी के सीने में गोली लगी है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुराने जीटी रोड से सटी एक जमीन को लेकर परिवार में विवाद है। घायल व्यक्ति मूल रूप से शहर के बौलिया रोड जगदेव नगर के रहने वाले हैं। घायल वीरेंद्र चौधरी तथा उनका भाई धर्मेंद्र चौधरी का परिवार फिलहाल नोएडा व फरीदाबाद में रहता है। जमीन के विवाद को लेकर यह लोग सासाराम पहुंचे थे।
बताया गया कि जैसे ही यह लोग अपनी जमीन पर पहुंचे, मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें गोली लगने से वीरेंद्र चौधरी तथा उनकी भाभी बेबी देवी घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलने पर सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव, सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकार व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वारदात के बाद आरोपित पक्ष फरार बताया जा रहा है। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। इस मामले में पुलिस घायल पक्ष का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित पक्ष ने क्या कहा?
पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीन उनकी है तथा उनके दादा के नाम से है, जबकि उनके दादा के भाई के परिवार उसपर दावा करते हैं। पूर्व में सीओ, डीसीएलआर से लेकर एडीएम तक आवेदन देकर गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई की गई होती तो यह स्थिति नहीं आती।
वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को देख रही है। इस क्रम में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ara News: हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण; आरा-सासाराम सड़क की जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।