Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: सासाराम में दिल दहलाने वाली वारदात, पति ने गड़ासे से पत्नी के किए टुकड़े; गोद में थी 8 माह की मासूम

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:51 PM (IST)

    Sasaram News सासाराम के नासरीगंज थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गड़ांसे से काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतका के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। परिजनों ने बताया कि पति अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। सुनीता की शादी 2018 में विकास से हुई थी।

    Hero Image
    सासाराम में पति ने की पत्नी की हत्या (जागरण)

     संवाद सूत्र, नासरीगंज (रोहतास)। Sasaram News: सासाराम के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तांतो टोला में शुक्रवार को घरेलू विवाद में पति ने कुट्टी काटने वाले गड़ांसा से कई जगह वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी कर रही है। मृतका उक्त गांव निवासी विकास कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के विषय में बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि विकास कुमार ने गुस्से में आकर घर में रखे गड़ासे से कई वार कर पत्नी की हत्या कर डाली।

    सूचना पर एसडीपीओ कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुबोध कुमार, पीएसआइ रूपम कुमारी, डायल 112 व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

    सुनीता की शादी साल 2018 में हुई थी

    सुनीता की शादी 2018 में विकास से हुई थी व दोनों की दो पुत्री व एक पुत्र है। बड़ी बेटी पांच वर्षीय शिवानी कुमारी व छोटी आठ माह की संतोषी कुमारी के अलावा एक चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार भी है। ग्रामीणों ने बताया कि विकास की जबसे शादी हुई है, तब से अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। सुनीता अपनी माता पिता की इकलौती पुत्री थी, जिसका मायका राजपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में है।

    आरोपी बेटे और बेटी को लेकर हुआ फरार

    हत्या करने के बाद आरोपित पुत्री शिवानी व पुत्र शिवम को लेकर फरार हो गया है। घटना के समय छोटी पुत्री आठ माह की संतोषी मां की गोद में बैठ कर दूध पी रही थी। खून से लथपथ छोटी को ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने मां के शव से अलग किया। घटना के समय पति पत्नी और बच्चे ही घर में थे।

    एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल से हत्या में उपयोग किया गड़ासा जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुनीता के स्वजन भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

    ये भी पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में पुलिस ढूंढ़ रही थी शराब, बरामद हो गया कट्टा गोली और बंदूक

    Patna News: दानापुर में फरक्का एक्सप्रेस में चेकिंग, बोगी में टॉर्च जलाते ही उड़े होश; पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार