Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: सासाराम में बर्थडे पार्टी में बवाल, पुलिस ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग; युवक की मौत-कई घायल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:53 AM (IST)

    Sasaram News सासाराम में शुक्रवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान पुलिस और युवकों के बीच हुई झड़प में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल के रूप में हुई है। दो अन्य युवक अतुल कुमार और विनोद कुमार भी घायल हुए हैं। मृतक के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    सासाराम में बर्थडे पार्टी में खूनी झड़प (जागरण)

     जागरण संवाददाता, सासाराम( रोहतास)। Sasaram News: नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के नजदीक रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक परिसर में शुक्रवार की देर रात बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों व पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक 32 वर्षीय राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल के सीने में गोली लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक युवक शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र था। वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प के दौरान दो युवक अतुल कुमार व विनोद कुमार के घायल होने की बात बताई जा रही है। मृतक युवक के चाचा संजीव सिंह अनुसार बादल अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था, उसी दौरान सासाराम ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल अपने पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को नहीं पता था कि बर्थ डे पार्टी मौत वाली पार्टी में बदल जाएगी।

    ट्रैफिक डीएसपी के साथ हुई भिड़ंत, पुलिस ने की फायरिंग

    रात के समय पार्टी में हो रहे शोरगुल या किसी अन्य बात को ले पुलिस व युवकों के बीच धक्का-मुक्की व झड़प होने लगी। जानकारी के अनुसार बात इतनी बढ़ गई की पुलिस वालों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक बादल को लग गई, जिसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।

    मृतक युवक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया गया है। मृतक के घर वाले ट्रैफिक डीएसपी पर गोली मार हत्या करने का आरोप लगा रहे है। सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

    एसपी रौशन कुमार के अनुसार पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के दौरान जो भी दोषी होगा उस पर पुलिस निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगी। घटना को ले बढ़ी संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

    प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और हर स्तर से जांच का भरोसा दिया है। हालांकि, लोग अभी भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। वहीं, आसपास के इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लोगों की बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही बड़ी सौगात; 500 एकड़ भूमि तलाशने के आदेश

    Bihar Picnic Spot: बिहार की यह जगह पिकनिक मनाने के लिए है नंबर वन, नए साल पर परिवार के साथ ले सकते हैं मजा

    comedy show banner