ईमानदारी से बनाया PM Awas तो उसी पते पर आई राष्ट्रपति की चिट्ठी, द्रौपदी मुर्मु के साथ डिनर करेंगी सोनी
रोहतास जिले के डेहरी की सोनी कुमारी को राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस समारोह और राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है। सोनी कुमारी को यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana) के तहत बेहतरीन आवास निर्माण के लिए मिला है। वह राज्य भर के नगर निकाय क्षेत्र से अकेली महिला हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
प्रेम पाठक, डेहरी आन सोन (रोहतास)। नगर परिषद डेहरी के वार्ड-11 की रहने वाली सोनी कुमारी को राष्ट्रपति ने न केवल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, बल्कि राष्ट्रपति भवन में अपने साथ रात्रि भोज के लिए भी न्योता दिया है। सोनी को यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुक के रूप में सभी मापदंडों के अनुरूप बेहतर मकान निर्माण कार्य कराने के लिए मिला है।
सोनी यह सम्मान पाने वालीं राज्य भर के नगर निकाय क्षेत्र से अकेली महिला हैं। उन्हें वित्तीय वर्ष 2018-2019 में आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ था। उक्त आवास निर्माण में इन्होंने सभी मानकों के अनुरूप अपने आवास का निर्माण करवाया। अब उसी घर में अपने पति ओम प्रकाश तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रही हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप बताते हैं कि राज्य के सभी नगर निकाय में एक मात्र डेहरी डालमियानगर परिषद में निशा को ही राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण प्राप्त हुआ है। यह राज्य के साथ नगर परिषद डेहरी के लिए गौरव का विषय है। राज्य के 38 जिलों के सभी नगर निकाय में से एक व पूरे देश से मात्र छह लोगों का ही चयन हुआ है।
जीविका मिशन में सामुदायिक प्रेरक हैं सोनी:
क्या कहती हैं सोनी?
क्या कहती हैं मुख्य पार्षद?
क्या कहते हैं अधिकारी?
शशि कुमारी द्वारा केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बेहतर आवास निर्माण को ले इन्हें पुरस्कृत करते हुए राष्ट्रपति भवन द्वारा आमंत्रित किया जाना राज्य के लिए गौरव की बात है। - रमेश देव, आईसीसी विशेषज्ञ, स्टेट लेवल टेक्निकल सेल, नगर विकास विभाग
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana Bihar: आवास योजना के सर्वे में आई बड़ी दिक्कत, BDO ने लिया एक्शन; 24 घंटे के अंदर...
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana App: मोबाइल में डाउनलोड करें आवास योजना ऐप, घर के लिए आज ही करें आवेदन; सर्वे शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।