Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas Crime News : पुजारी हत्याकांड का आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, बिहार पुलिस ने घोषित कर रखा था 50 हजार का इनाम

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 05:32 PM (IST)

    रोहतास के पुजारी हत्याकांड में आरोपित को पुलिस ने शनिवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को बघैला थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहारी उपाध्याय अपने गांव सियावक में मंदिर में आरती करने गए थे। मंदिर पहुंचते ही गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा घेराबंदी कर कनपटी में गोली मार हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    पुजारी हत्याकांड का इनामी आरोपित यूपी से गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। बिहार के रोहतास में बघैला थाना क्षेत्र के सियावक गांव में दो वर्ष पूर्व हुई पुजारी की हत्या मामले के इनामी आरोपित को पुलिस ने शनिवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

    एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2021 को बघैला थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहारी उपाध्याय उर्फ बिजली उपाध्याय अपने गांव सियावक में अपने पुत्र के साथ मंदिर में आरती करने गए थे। मंदिर पहुंचने के साथ ही गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा घेराबंदी कर कनपटी में गोली मार हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोषित किया गया था 25 हजार का इनाम 

    एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष दल का गठन किया गया था। टॉप 10 में शामिल कर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार की रात सूचना मिली कि इस कांड का आरोपित अजीत सिंह उत्तरप्रदेश के वाराणसी के सिगरा में छिपा हुआ है।

    वाराणसी एसओजी टीम के साथ मिलकर की गई कार्रवाई 

    एसपी विनीत कुमार ने आगे बताया कि वाराणसी जिला के एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले के पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

    यह भी पढ़ें : जा रहे थे अयोध्या, बहन ने रास्‍ते में खाने के लिए दी थी रोटी-भुजिया; बाबरी विध्वंस पर कारसेवक की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

    यह भी पढ़ें : Bihar News: लोक गायिका शारदा सिन्हा को बड़ी राहत, सेवा अवैध करार देने वाला सरकारी आदेश निरस्त, बाकी 14 लोगों की भी चलती रहेगी नौकरी

    यह भी पढ़ें : Bihar Weather Today: जम्मू से भी ठंड रहा बिहार का गया शहर, इन जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल