Rohtas News: महिला ने कराया नसबंदी का ऑपरेशन, अस्पताल से निकलने पर हो गई मौत; आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
रोहतास के नगर थाना क्षेत्र के सूर्या क्लीनिक में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 28 वर्ष थी। उनके पति सोनू शर्मा ने अस्पत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सासाराम(रोहतास)। नगर थाना क्षेत्र के बोलिया रोड स्थित सूर्या क्लीनिक में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई।
मृतका सोनी शर्मा 28 वर्ष संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी गांव निवासी सोनू शर्मा की पत्नी थी। स्वजन घटना की प्राथमिकी कराने के लिए थाना में गए, लेकिन पुलिस प्राथमिकी नहीं की, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए।
स्वजनों ने रविवार को शव को पोस्ट ऑफिस चौक पर रख पुरानी जीटी रोड को घंटों जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सिविल सर्जन व नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सिविल सर्जन ने नहीं की कोई कार्रवाई
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि घटना के संबंध में सिविल सर्जन को भी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्वजनों ने बताया कि सिविल सर्जन ने बंध्याकरण करने वाले सूर्या क्लीनिक के चिकित्सक पर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं दूसरी तरफ नगर थाना की पुलिस घटना के संबंध में प्राथमिकी भी करने से इंकार कर देने के कारण हम लोग सड़क पर उतरने के लिए विवश हुए हैं।
नसबंदी ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने किया था डिस्चार्ज
परिजनों ने बताया कि बौलिया रोड स्थित सूर्या क्लीनिक में शनिवार की शाम बंध्याकरण के कुछ ही देर बाद सोनी शर्मा की स्थिति बिगड़ने लगी थी। संबंधित क्लीनिक के डॉक्टर ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था।
सूर्या क्लीनिक से सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम में सोनी शर्मा की मौत हो गई थी। स्वजनों ने सूर्या क्लीनिक के चिकित्सक पर लापरवाही की आरोप लगाया है। मृतका के मामा वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी भगिनी सोनी शर्मा का बंध्याकरण ऑपरेशन सूर्या क्लीनिक बौलिया सासाराम में करने के बाद चिकित्सक ने छुट्टी दे दी थी।
इंस्पेक्टर ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
क्लीनिक से बाहर निकलने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में मौत हो गई। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, सीओ सुधीर कुमार ओंकारा व टाउन इंस्पेक्टर राजीव रंजन राय ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटवाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।